किसी मिश्रित धातु में ताँबे और जस्ते का अनुपात 5 : 2 है यदि इस मिश्रिण धातु के 17 किग्रा◦ 500 ग्रा◦ में 1.250 किग्रा◦ जस्ता मिला दिया जाए तो ताँबे और जस्ते का अनुपात होगा -
A) 2 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 2
D) 1 : 2
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक चिड़ियाखाने में कुल जानवरों की संख्या 60 थी. उनमें से कुछ हाथी थे जबकि शेष पक्षी. यदि कुल पैरों की संख्या 210 थी तो पक्षियों की संख्या थी -
A) 45
B) 25
C) 15
D) 35
Related Questions - 2
दूध और पानी के 60 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2:1 है. कितना पानी और डाला जाये की यह अनुपात 1:2 हो जाये |
A) 20 लीटर
B) 30 लीटर
C) 40 लीटर
D) 60 लीटर
Related Questions - 3
किसी कार्यालय में कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक आय 3,000 रुo तथा गैर अधिकारियों की औसत मासिक आय 550 रुo है. यदि सभी कर्मचारियों की औसत मासिक आय 600 रुo हो तो वहाँ कार्यरत गैर-अधिकारियों की संख्या है -
A) 784
B) 772
C) 768
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
75 लीटर शराब एवं जल के एक मिश्रण में जल की अपेक्षा शराब 15 लीटर अधिक है। इसमें 6 लीटर जल मिलाया गया है, तो मिश्रण में शराब एवं जल का अनुपात है -
A) 3 : 2
B) 4 : 5
C) 5 : 4
D) 1 : 5
Related Questions - 5
एक परीक्षा में 1500 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. लड़कों में से 30% तथा लड़कियों में से 40% ने सफलता प्राप्त की. यदि कुल सफल विद्यार्थियों की संख्या 510 हो तो परीक्षा में कितने लड़के सम्मिलित हुए ?
A) 600
B) 400
C) 1100
D) 900