Question :

किसी मिश्रित धातु में ताँबे और जस्ते का अनुपात 5 : 2 है यदि इस मिश्रिण धातु के 17 किग्रा◦ 500 ग्रा◦ में 1.250 किग्रा◦ जस्ता मिला दिया जाए तो ताँबे और जस्ते का अनुपात होगा -


A) 2 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 2
D) 1 : 2

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


दो बर्तनों A तथा B में रखे मिश्रणों में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 5:3 तथा 2:3 है. इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाये की नये मिश्रण में आधा दूध तथा आधा पानी हो |


A) 10:9
B) 9:10
C) 5:2
D) 4:5

View Answer

Related Questions - 2


60 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इसमें कितने लीटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?


A) 20
B) 30
C) 40
D) 60

View Answer

Related Questions - 3


एक चिड़िया खाने में खरगोश तथा कबूतर है. यदि कुल सिरों की संख्या 90 और पैरो की संख्या 224 हो तो खरगोश की संख्या क्या है ?


A) 68
B) 22
C) 35
D) 32

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यापारी 15 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा 20 रुपये प्रति किलो ग्राम भाव की दो चायों को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण का भाव 16.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाए? 


A) 7 : 3
B) 3 : 7
C) 4 : 5
D) 4 : 7

View Answer

Related Questions - 5


एक कक्षा के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 15.8 वर्ष है. यदि कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 16.4 वर्ष तथा सभी छात्राओं की औसत आयु 15.4 वर्ष हो तो कक्षा में छात्रों तथा छात्राओं की संख्या में अनुपात है -


A) 3 : 2
B) 2 : 3
C) 3 : 4
D) 4 : 3

View Answer