Question :

दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण में 10% पानी है. इसमें कितना पानी मिलाया जाये जिससे की मिश्रण में पानी की मात्रा 20% हो जाये ?


A) 5 लीटर
B) 4 लीटर
C) 2 लीटर
D) 10 लीटर

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


दो बर्तनों A तथा B में रखे मिश्रणों में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 5:3 तथा 2:3 है. इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाये की नये मिश्रण में आधा दूध तथा आधा पानी हो |


A) 10:9
B) 9:10
C) 5:2
D) 4:5

View Answer

Related Questions - 2


एक दीवाल घड़ी तथा एक कलाई घड़ी को सम्मिलित रुप से 399 रुo में खरीदा गया. दीवाल घड़ी को 10% के लाभ पर बेचा गया है जबकि कलाई घड़ी को 15% के लाभ पर. यदि कुल लाभ 47.88 रुo का हूआ हो तो कलाई घड़ी को कितने रुo में खरीदा गया था ?


A) 200
B) 199
C) 150
D) 159.60

View Answer

Related Questions - 3


काँसे में ताँबे और जस्ते का अनुपात 13 : 7 है। 100 किग्रा◦ काँसे में कितना जस्ता होगा ?


A) 20 किग्रा◦
B) 55 किग्रा◦
C) 35 किग्रा◦
D) 40 किग्रा◦

View Answer

Related Questions - 4


एक मजदूर को 30 दिन के लिए इस शर्त पर रखा गया कि उसे प्रत्येक दिन काम करने के लिए 42 रुo मिलेंगे जबकि प्रत्येक दिन अनुपस्थित रहने पर उसे 2 रुo दण्ड देने होंगे. यदि 30 दिन काम करने के बाद उसे 952 रुo का भुगतान किया गया तो वह काम से कितने दिन अनुपस्थित रहा ?


A) 23
B) 7
C) 18
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


50 लड़कों की कक्षा में से 30 की औसत ऊंचाई 160 सेमी. तथा शेष की 165 सेमी◦ है. कक्षा की औसत ऊंचाई है -  


A) 161 सेमी◦
B) 163 सेमी◦
C) 162 सेमी◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer