Question :

एक कक्षा के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 15.8 वर्ष है. यदि कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 16.4 वर्ष तथा सभी छात्राओं की औसत आयु 15.4 वर्ष हो तो कक्षा में छात्रों तथा छात्राओं की संख्या में अनुपात है -


A) 3 : 2
B) 2 : 3
C) 3 : 4
D) 4 : 3

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक सैनिक छावनी में कुल सैनिकों की संख्या 12,000 है. इनमें से कुछ अंग्रेज हैं तथा शेष भारतीय. अंग्रेजों की औसत ऊंचाई 5 फुट 10 इंच है जबकि भारतीयों की 5 फुट 9 इंच. यदि सभी सैनिकों की औसत ऊंचाई 5 फुट 934 इंच हो तो छावनी में कितने सैनिक भारतीय हैं ?


A) 8,000
B) 4,000
C) 9,000
D) 3,000

View Answer

Related Questions - 2


दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण में 10% पानी है. इसमें कितना पानी मिलाया जाये जिससे की मिश्रण में पानी की मात्रा 20% हो जाये ?


A) 5 लीटर
B) 4 लीटर
C) 2 लीटर
D) 10 लीटर

View Answer

Related Questions - 3


3 बर्तनों में रक्खे दूध और पानी के मिश्रण में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 6:1, 5:2 तथा 3:1 है. यदि तीनो मिश्रणों को मिला दिया जाए तो नए मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात क्या होगा ?


A) 55:37
B) 37:55
C) 19:65
D) 65:19

View Answer

Related Questions - 4


20 लीटर के मिश्रण में दूध और जल 5 : 3 के अनुपात में है। अगर प्रस्तुत मिश्रण के 4 लीटर को 4 लीटर दूध से प्रतिस्थापित किया जाए, तो नए मिश्रण में दूध व जल का अनुपात होगा -  


A) 2 : 1
B) 6 : 5
C) 7 : 3
D) 8 : 3

View Answer

Related Questions - 5


एक कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन का औसत 5,000 रु. है. यदि पुरुष तथा महिला कर्मचारियों को औसतन 5,200 तथा 4,200 रु. प्रति माह मिलते है तो उस कंपनी में कार्यरत  कर्मचारियों में से कितने प्रतिशत पुरुष है ?


A) 40
B) 60
C) 46
D) 80

View Answer