100 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% तथा शेष दूध है। इसमें कितने लीटर और पानी डालें ताकि प्राप्त मिश्रण में दूध की मात्रा 50% रह जाए?
A) 70 लीटर
B) 72 लीटर
C) 78 लीटर
D) 80 लीटर
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
किसी परीक्षा में कुक्ष विद्यार्थियों को औसतन 10 अंक मिलते हैं जबकि शेष 10 को 20 अंक. यदि सभी विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया औसत अंक 15 हो तो 10 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
दूध तथा पानी के 729 मिली के मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 2 है। और कितना पानी उसमें मिला दिया जाए जिससे कि दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 3 हो जाए।
A) 61 मिली
B) 90 मिली
C) 70 मिली
D) 81 मिली
Related Questions - 3
किसी एक शर्बत में 15% चीनी है तथा दूसरे शर्बत में 5% चीनी है। पहले शर्बत के 20 लीटर में दूसरे शर्बत का कितने लीटर मिलाएं, जिससे नए शर्बत में चीनी 10% हो जाए ?
A) 10
B) 15
C) 5
D) 20
Related Questions - 4
6.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल और 7.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल को किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण 6.50 रु◦ प्रति किलो हो जाए ?
A) 3 : 7
B) 7 : 3
C) 6 : 4
D) 2 : 5
Related Questions - 5
50 लड़कों की कक्षा में से 30 की औसत ऊंचाई 160 सेमी. तथा शेष की 165 सेमी◦ है. कक्षा की औसत ऊंचाई है -
A) 161 सेमी◦
B) 163 सेमी◦
C) 162 सेमी◦
D) इनमें से कोई नहीं