दो बर्तनों A तथा B में रखे मिश्रणों में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 5:3 तथा 2:3 है. इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाये की नये मिश्रण में आधा दूध तथा आधा पानी हो |
A) 10:9
B) 9:10
C) 5:2
D) 4:5
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
हरि 20,000 रुo में से कुछ धन 4% वार्षिक की दर पर उधार देता है जबकि शेष धन 5% वार्षिक दर पर. यदि वर्ष के अन्त में उसे ब्याज के रुप में कुल 920 रुo प्राप्त होते हैं. तो 5% की दर पर दिया गया धन था -
A) 12,000 रुo
B) 8,000 रुo
C) 9,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?
A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली
Related Questions - 3
एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?
A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर
Related Questions - 4
12 रु. प्रति किग्रा. के दूध में किस अनुपात में पानी मिलाया जाये की मिश्रण का औसत मूल्य 8 रु. प्रति किग्रा. हो ?
A) 3:2
B) 2:3
C) 1:2
D) 2:1
Related Questions - 5
व्हिस्की से भरे एक ग्लास में 40% अल्कोहल है. इसमें व्हिस्की के कुछ भाग के स्थान पर 19% अल्कोहल वाला द्रव बदल देने से नये द्रव में 26% अल्कोहल हो जाता है | व्हिस्की के कितने भाग को नए द्रव से बदला गया ?
A) 1⁄3
B) 2⁄3
C) 2⁄5
D) 3⁄5