व्हिस्की से भरे एक ग्लास में 40% अल्कोहल है. इसमें व्हिस्की के कुछ भाग के स्थान पर 19% अल्कोहल वाला द्रव बदल देने से नये द्रव में 26% अल्कोहल हो जाता है | व्हिस्की के कितने भाग को नए द्रव से बदला गया ?
A) 1⁄3
B) 2⁄3
C) 2⁄5
D) 3⁄5
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी एक शर्बत में 15% चीनी है तथा दूसरे शर्बत में 5% चीनी है। पहले शर्बत के 20 लीटर में दूसरे शर्बत का कितने लीटर मिलाएं, जिससे नए शर्बत में चीनी 10% हो जाए ?
A) 10
B) 15
C) 5
D) 20
Related Questions - 2
एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2 : 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा◦ उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा◦ और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा -
A) 1 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 5
D) 4 : 5
Related Questions - 3
510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?
A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम
Related Questions - 4
A, B तथा C तीन गिलास में 2:3:4 के अनुपात में स्प्रिट और पानी का मिश्रण भरा हुआ है. A, B तथा C में स्प्रिट और पानी का मिश्रण क्रमशः 1:5, 3:5 एवं. 5:7 के अनुपात में है. यदि तीनो ग्लासों के मिश्रणों को एक साथ मिला दिया जाये तो उस मिश्रण में स्प्रिट और पानी का अनुपात क्या होगा ?
A) 7:19
B) 1:2
C) 25:47
D) 67:91
Related Questions - 5
किसी मिश्रण में स्प्रिट और पानी 3 : 2 के अनुपात में है, यदि इसमें पानी से स्प्रिट 3 लीटर अधिक है, तो इस मिश्रण में स्प्रिट की मात्रा है -
A) 10 लीटर
B) 12 लीटर
C) 8 लीटर
D) 9 लीटर