किसी मिश्रण में स्प्रिट और पानी 3 : 2 के अनुपात में है, यदि इसमें पानी से स्प्रिट 3 लीटर अधिक है, तो इस मिश्रण में स्प्रिट की मात्रा है -
A) 10 लीटर
B) 12 लीटर
C) 8 लीटर
D) 9 लीटर
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
12 रु. प्रति किग्रा. के दूध में किस अनुपात में पानी मिलाया जाये की मिश्रण का औसत मूल्य 8 रु. प्रति किग्रा. हो ?
A) 3:2
B) 2:3
C) 1:2
D) 2:1
Related Questions - 2
दूध और पानी के 60 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2:1 है. कितना पानी और डाला जाये की यह अनुपात 1:2 हो जाये |
A) 20 लीटर
B) 30 लीटर
C) 40 लीटर
D) 60 लीटर
Related Questions - 3
14 रु◦ प्रति किग्रा◦ और 8 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दो वस्तुओं को किस अनुपात में मिलाकर 12 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दर से बेचा जाए कि 20% का लाभ हो ?
A) 3 : 4
B) 4 : 3
C) 2 : 1
D) 1 : 2
Related Questions - 4
एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?
A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर
Related Questions - 5
एक कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन का औसत 5,000 रु. है. यदि पुरुष तथा महिला कर्मचारियों को औसतन 5,200 तथा 4,200 रु. प्रति माह मिलते है तो उस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में से कितने प्रतिशत पुरुष है ?
A) 40
B) 60
C) 46
D) 80