Question :

एक दूध वाले के पास दो कंटेनर है। पहले कंटेरन में 25% जल तथा शेष दूध है। दूसरे कंटेनर में 50% जल तथा 50% दूध है। प्रत्येक कंटेनर से वह कितना दूध मिलाएं कि पानी से दूध का अनुपात 3 : 5 हो ?


A) 6 लीटर, 6 लीटर
B) 4 लीटर, 8 लीटर
C) 5 लीटर, 7 लीटर
D) 7 लीटर, 5 लीटर

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


तेल व पानी के मिश्रण में भार के अनुसार 35% तेल है, 100 ग्राम के इस मिश्रण में 25 ग्राम पानी और मिलाया जाता है, नए मिश्रण में भार के अनुसार तेल का प्रतिशत है ?


A) 15%
B) 25%
C) 28%
D) 30%

View Answer

Related Questions - 2


एक सैनिक छावनी में कुल सैनिकों की संख्या 12,000 है. इनमें से कुछ अंग्रेज हैं तथा शेष भारतीय. अंग्रेजों की औसत ऊंचाई 5 फुट 10 इंच है जबकि भारतीयों की 5 फुट 9 इंच. यदि सभी सैनिकों की औसत ऊंचाई 5 फुट 934 इंच हो तो छावनी में कितने सैनिक भारतीय हैं ?


A) 8,000
B) 4,000
C) 9,000
D) 3,000

View Answer

Related Questions - 3


एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -


A) 100
B) 120
C) 125
D) 150

View Answer

Related Questions - 4


चार मिश्रणों में दूध और पानी के अनुपात क्रमशः 1 : 2, 2 : 3, 3 : 2 तथा 7:8 हैं। यदि उनकी बराबर मात्राएँ परस्पर मिला दी जाएँ, तो नये मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात होगा -


A) 13 : 15
B) 7 : 9
C) 9 : 11
D) 11 : 9

View Answer

Related Questions - 5


75 लीटर शराब एवं जल के एक मिश्रण में जल की अपेक्षा शराब 15 लीटर अधिक है। इसमें 6 लीटर जल मिलाया गया है, तो मिश्रण में शराब एवं जल का अनुपात है -


A) 3 : 2
B) 4 : 5
C) 5 : 4
D) 1 : 5

View Answer