एक दूध वाले के पास दो कंटेनर है। पहले कंटेरन में 25% जल तथा शेष दूध है। दूसरे कंटेनर में 50% जल तथा 50% दूध है। प्रत्येक कंटेनर से वह कितना दूध मिलाएं कि पानी से दूध का अनुपात 3 : 5 हो ?
A) 6 लीटर, 6 लीटर
B) 4 लीटर, 8 लीटर
C) 5 लीटर, 7 लीटर
D) 7 लीटर, 5 लीटर
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
किसी परीक्षा में कुक्ष विद्यार्थियों को औसतन 10 अंक मिलते हैं जबकि शेष 10 को 20 अंक. यदि सभी विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया औसत अंक 15 हो तो 10 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
एक बर्तन एक द्रव से भरा है जिसमें 5 अंश दूध और 3 अंश पानी है कितना मिश्रण हटा लिया जाए और उतना ही पानी मिला दिया जाए कि उसमें आधा दूध और आधा पानी हो जाए ?
A) 2⁄5
B) 1⁄3
C) 1⁄4
D) 1⁄5
Related Questions - 3
3 रु◦ प्रति लीटर कीमत वाले शुद्ध दूध की किसी मात्रा में 4 लीटर पानी मिलाया जाता है। यदि वह बेईमान दूध वाला पहले के मूल्य पर उस मिश्रण को बेचकर 20% लाभ कमाता है, तो ग्राहक कितनी मात्रा में शुद्ध दूध पायेगा ?
A) 20 लीटर
B) 25 लीटर
C) 30 लीटर
D) 18 लीटर
Related Questions - 4
किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?
A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली
Related Questions - 5
एक व्यक्ति दो मोटर साइकिलें 11,000 रुo में खरीदता है. वह उन्हें 12,600 रुo में बेच देता है. यदि उसे पहले पर 20% लाभ तथा दूसरे पर 10% का लाभ हुआ हो तो 20% के लाभ पर बिके मोटर साइकिल का क्रय-मूल्य है-
A) 6,000 रुo
B) 5,000 रुo
C) 4,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं