एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक दूकानदार 60 रुo प्रति किग्राo वाले चाय के साथ 45 रुo प्रति किग्राo वाली चाय किस अनुपात में मिलाए कि मिश्रण को 52.80 रुo प्रति किग्राo की दर पर बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?
A) 4 : 1
B) 3 : 1
C) 7: 5
D) 1 : 4
Related Questions - 2
विनायक को प्रत्येक सही निशाने लगाने पर 25 पैसे मिलते हैं जबकि प्रत्येक गलत निशाने लगाने पर उसे जुर्माने के तौर पर 10 पैसे चुकाने पड़ते हैं. यदि उसे 40 निशाने लगाने के बाद 50 पैसे चुकाने पड़े हों तो उसके द्वारा लगाए गए सही निशानों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 30
D) 25
Related Questions - 3
एक बेईमान ग्वाला दूध में पानी डालकर मिश्रण को दूध के क्रय मूल्य पर बेचने से 25% लाभ प्राप्त करता है. इस मिश्रण में पानी कितना प्रतिशत है ?
A) 10%
B) 15%
C) 20%
D) 25%
Related Questions - 4
तीन बर्तन बराबर माप के हैं। तीनों में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 2 : 3 : 4 : 5 तथा 6 : 7 है। तीनों को मिला दिया जाए तो नए मिश्रण के दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?
A) 12 : 15
B) 3 : 2
C) 764 : 991
D) 8 : 9
Related Questions - 5
तेल व पानी के मिश्रण में भार के अनुसार 35% तेल है, 100 ग्राम के इस मिश्रण में 25 ग्राम पानी और मिलाया जाता है, नए मिश्रण में भार के अनुसार तेल का प्रतिशत है ?
A) 15%
B) 25%
C) 28%
D) 30%