Question :

एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?


A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -


A) 100
B) 120
C) 125
D) 150

View Answer

Related Questions - 2


दूध और पानी के 60 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2:1 है. कितना पानी और डाला जाये की यह अनुपात 1:2 हो जाये |


A) 20 लीटर
B) 30 लीटर
C) 40 लीटर
D) 60 लीटर

View Answer

Related Questions - 3


किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?


A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली

View Answer

Related Questions - 4


एक दूकानदार 60 रुo प्रति किग्राo वाले चाय के साथ 45 रुo प्रति किग्राo वाली चाय किस अनुपात में मिलाए कि मिश्रण को 52.80 रुo प्रति किग्राo की दर पर बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?


A) 4 : 1
B) 3 : 1
C) 7: 5
D) 1 : 4

View Answer

Related Questions - 5


60 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इसमें कितने लीटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?


A) 20
B) 30
C) 40
D) 60

View Answer