एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
200 ग्राम की एक मिश्रधातु में जस्ता और ताँबा 5 : 3 के अनुपात में है, इसमें कितने ग्राम ताँबा मिलाया जाए ताकि यह अनुपात 3 : 5 हो जाए ?
A) 1331⁄3
B) 1⁄200
C) 72
D) 66
Related Questions - 2
24.20 रु. प्रति किग्रा. के कितने चावल 18.50 रु. प्रति किग्रा. वाले 70 किग्रा. चावल में मिलाया जाये की मिश्रण को 23 रु. प्रति किग्रा. बेचने से 15% लाभ हो |
A) 25 किग्रा.
B) 15 किग्रा.
C) 20 किग्रा.
D) 30 किग्रा.
Related Questions - 3
20 लीटर के मिश्रण में दूध और जल 5 : 3 के अनुपात में है। अगर प्रस्तुत मिश्रण के 4 लीटर को 4 लीटर दूध से प्रतिस्थापित किया जाए, तो नए मिश्रण में दूध व जल का अनुपात होगा -
A) 2 : 1
B) 6 : 5
C) 7 : 3
D) 8 : 3
Related Questions - 4
एक व्यापारी 15 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा 20 रुपये प्रति किलो ग्राम भाव की दो चायों को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण का भाव 16.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाए?
A) 7 : 3
B) 3 : 7
C) 4 : 5
D) 4 : 7
Related Questions - 5
किसी एक शर्बत में 15% चीनी है तथा दूसरे शर्बत में 5% चीनी है। पहले शर्बत के 20 लीटर में दूसरे शर्बत का कितने लीटर मिलाएं, जिससे नए शर्बत में चीनी 10% हो जाए ?
A) 10
B) 15
C) 5
D) 20