एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक पर्स में कुल नोटो की संख्या 50 है. इनमे से कुछ नोट 5 रु. मूल्य के है जबकि शेष 10 रु. मूल्य के. यदि उनका कुल मूल्य 325 रु. हो तो पर्स में 5 रु. के कितने नोट है ?
A) 15
B) 25
C) 35
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 2
एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है
Related Questions - 3
एक दूकानदार ने 240 किग्रा. चाय 24 रु. प्रति किग्रा. की दर से तथा 64 किग्रा. चाय 35 रु. प्रति किग्रा. की दर से खरीदा. उसने दोनों को मिलाकर बने मिश्रणों को प्रति किग्रा. किस दर से बेचे की उसे 33% का लाभ हो ?
A) 35 रु.
B) 30 रु.
C) 25 रु.
D) 40 रु.
Related Questions - 4
14 रु. प्रति किग्रा. के 69 किग्रा. दूध में कितना पानी मिलाया जाये की मिश्रण को 13.80 रु. प्रति किग्रा. बेचने पर 20% लाभ हो ?
A) 23 किग्रा.
B) 25 किग्रा.
C) 35 किग्रा.
D) 15 किग्रा.
Related Questions - 5
किसी परीक्षा में कुक्ष विद्यार्थियों को औसतन 10 अंक मिलते हैं जबकि शेष 10 को 20 अंक. यदि सभी विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया औसत अंक 15 हो तो 10 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं