एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन का औसत 5,000 रु. है. यदि पुरुष तथा महिला कर्मचारियों को औसतन 5,200 तथा 4,200 रु. प्रति माह मिलते है तो उस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में से कितने प्रतिशत पुरुष है ?
A) 40
B) 60
C) 46
D) 80
Related Questions - 2
चार मिश्रणों में दूध और पानी के अनुपात क्रमशः 1 : 2, 2 : 3, 3 : 2 तथा 7:8 हैं। यदि उनकी बराबर मात्राएँ परस्पर मिला दी जाएँ, तो नये मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात होगा -
A) 13 : 15
B) 7 : 9
C) 9 : 11
D) 11 : 9
Related Questions - 3
किसी कार्यालय में कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक आय 3,000 रुo तथा गैर अधिकारियों की औसत मासिक आय 550 रुo है. यदि सभी कर्मचारियों की औसत मासिक आय 600 रुo हो तो वहाँ कार्यरत गैर-अधिकारियों की संख्या है -
A) 784
B) 772
C) 768
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक मजदूर को 30 दिन के लिए इस शर्त पर रखा गया कि उसे प्रत्येक दिन काम करने के लिए 42 रुo मिलेंगे जबकि प्रत्येक दिन अनुपस्थित रहने पर उसे 2 रुo दण्ड देने होंगे. यदि 30 दिन काम करने के बाद उसे 952 रुo का भुगतान किया गया तो वह काम से कितने दिन अनुपस्थित रहा ?
A) 23
B) 7
C) 18
D) 12
Related Questions - 5
एक व्यक्ति दो मोटर साइकिलें 11,000 रुo में खरीदता है. वह उन्हें 12,600 रुo में बेच देता है. यदि उसे पहले पर 20% लाभ तथा दूसरे पर 10% का लाभ हुआ हो तो 20% के लाभ पर बिके मोटर साइकिल का क्रय-मूल्य है-
A) 6,000 रुo
B) 5,000 रुo
C) 4,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं