एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
काँसे में ताँबे और जस्ते का अनुपात 13 : 7 है। 100 किग्रा◦ काँसे में कितना जस्ता होगा ?
A) 20 किग्रा◦
B) 55 किग्रा◦
C) 35 किग्रा◦
D) 40 किग्रा◦
Related Questions - 2
60 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इसमें कितने लीटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?
A) 20
B) 30
C) 40
D) 60
Related Questions - 3
3 रु◦ प्रति ली◦ वाले शुद्ध दूध की किसी मात्रा में 5 लीटर पानी मिलाया जाता है। यदि मिश्रण को 3 रु◦ प्रति लीटर की दर से बेचा जाता है तो 20% लाभ होता है। (पानी का मूल्य नहीं जोड़ा गया है) मिश्रण में शुद्ध दूध की मात्रा है -
A) 30 लीटर
B) 20 लीटर
C) 28 लीटर
D) 25 लीटर
Related Questions - 4
एक बैग में कुल 125 नोट हैं. इनमें से कुछ 100 रुo के हैं तथा शेष 50 रुo के. यदि सभी नोटों का मूल्य 10,000 रुo हो तो 100 रुo के नोटों की संख्या है -
A) 50
B) 75
C) 65
D) 85
Related Questions - 5
दूध तथा पानी के 729 मिली के मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 2 है। और कितना पानी उसमें मिला दिया जाए जिससे कि दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 3 हो जाए।
A) 61 मिली
B) 90 मिली
C) 70 मिली
D) 81 मिली