510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?
A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?
A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर
Related Questions - 2
एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है
Related Questions - 3
दूध तथा पानी के 729 मिली के मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 2 है। और कितना पानी उसमें मिला दिया जाए जिससे कि दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 3 हो जाए।
A) 61 मिली
B) 90 मिली
C) 70 मिली
D) 81 मिली
Related Questions - 4
2 गिलास क्रमशः 1⁄3 भाग तथा 1⁄4 भाग दूध से भरे है. इन्हें पानी डालकर भर दिया गया. दोनों मिश्रणों को नए गिलास में डाल दिया गया. इनमे दूध और पानी का अनुपात क्या है ?
A) 17:7
B) 7:17
C) 5:9
D) 9:5
Related Questions - 5
510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?
A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम