Question :

एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -


A) 100
B) 120
C) 125
D) 150

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?


A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम

View Answer

Related Questions - 2


दो प्रकार के दालों को 2 : 3 के अनुपात में मिलाकर मिश्रण को 22 रुo प्रति किग्राo की दर से बेचने पर 10% का लाभ होता है. यदि पहले प्रकार के दाल का क्रम-मूल्य 14 रुo प्रति किग्राo हो तो दूसरे प्रकार के दाल का क्रय-मूल्य प्रति किग्राo है -


A) 26 रुo
B) 25 रुo
C) 24 रुo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


14 रु◦ प्रति किग्रा◦ और 8 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दो वस्तुओं को किस अनुपात में मिलाकर 12 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दर से बेचा जाए कि 20%  का लाभ हो ?


A) 3 : 4
B) 4 : 3
C) 2 : 1
D) 1 : 2

View Answer

Related Questions - 4


50 लड़कों की कक्षा में से 30 की औसत ऊंचाई 160 सेमी. तथा शेष की 165 सेमी◦ है. कक्षा की औसत ऊंचाई है -  


A) 161 सेमी◦
B) 163 सेमी◦
C) 162 सेमी◦
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


10,000 रु. में से कुछ धन 16% वार्षिक दर पर तथा शेष 14% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि 5 वर्ष बाद कुल ब्याज 7,400 रु. प्राप्त हुआ हो, तो 14% पर कितना धन उधार दिया गया ?


A) 2,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 4,000 रु.
D) 6,000 रु.

View Answer