एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -
A) 100
B) 120
C) 125
D) 150
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति 20 पेन तथा 12 पुस्तकें 320 रु. में खरीदता है. वह पेन को 4% के लाभ पर तथा पुस्तक को 25% के लाभ पर बेच देता है. यदि कुल पेन तथा पुस्तक पर उसे 38 रु. का लाभ हो, तो एक पुस्तक का क्रय-मूल्य क्या है ?
A) 12 रु.
B) 15 रु.
C) 10 रु.
D) 20 रु.
Related Questions - 2
चार मिश्रणों में दूध और पानी के अनुपात क्रमशः 1 : 2, 2 : 3, 3 : 2 तथा 7:8 हैं। यदि उनकी बराबर मात्राएँ परस्पर मिला दी जाएँ, तो नये मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात होगा -
A) 13 : 15
B) 7 : 9
C) 9 : 11
D) 11 : 9
Related Questions - 3
एक कस्बे की जनसँख्या 6,000 थी. अगले वर्ष जनसँख्या 7,400 हो गयी. यदि पुरुष तथा महिलाओं में जनसँख्या वृद्धि दर क्रमश: 20 तथा 30 प्रतिशत रही हो तो नगर में कितनी महिलायें थी ?
A) 4,000
B) 3,000
C) 2,000
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 4
एक व्यापारी 15 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा 20 रुपये प्रति किलो ग्राम भाव की दो चायों को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण का भाव 16.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाए?
A) 7 : 3
B) 3 : 7
C) 4 : 5
D) 4 : 7
Related Questions - 5
एक पंसारी 60 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय तथा 65 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण को 68.20 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?
A) 3 : 2
B) 3 : 4
C) 4 : 3
D) 4 : 5