Question :

एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -


A) 100
B) 120
C) 125
D) 150

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


दूध और पानी के एक 40 लीटर मिश्रण में 10% पानी है, नए मिश्रण में 20% पानी रखने के लिए, मूल मिश्रण में मिलाये जाने वाले पानी की मात्रा है -


A) 6 लीटर
B) 6.5 लीटर
C) 5.5 लीटर
D) 5 लीटर

View Answer

Related Questions - 2


एक व्यक्ति दो मोटर साइकिलें 11,000  रुo में खरीदता है. वह उन्हें 12,600 रुo में बेच देता है. यदि उसे पहले पर 20% लाभ तथा दूसरे पर 10% का लाभ हुआ हो तो 20%  के लाभ पर बिके मोटर साइकिल का क्रय-मूल्य है-


A) 6,000 रुo
B) 5,000 रुo
C) 4,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक दुकानदार दो प्रकार की चाय को 3 : 2 के अनुपात में मिलाता है। पहले की लागत 35 रुपये प्रति किग्रा◦ है और दूसरे की 45 रु◦ प्रति किग्रा◦। अगर वह मिलाए गये प्रकार को 41.60 रुपये प्रति किग्रा◦ में बेचता है तो उसका लाभ या हानि का प्रतिशत है -


A) 623 लाभ
B) 623 हानि
C) 4% लाभ
D) 4% हानि

View Answer

Related Questions - 4


A प्रकार के चावल का मूल्य 16.00 रु प्रति किग्राo है जबकि B प्रकार के चावल का मूल्य 14.50 रुo प्रति किग्राo . रजनीश इन्हें किस अनुपात में मिलाए ताकि मिश्रण का मूल्य 15.40 रुo प्रति किग्राo हो जाए ?


A) 2 : 3
B) 3 : 2
C) 4 : 3
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एक गिलास में दूध तथा पानी 3 : 5 के अनुपात में मिलाये गये हैं तथा एक अन्य गिलास में ये 6 : 1 के अनुपात में मिलाये गये हैं. दोनों गिलासों के मिश्रणों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नये मिश्रण में दूध तथा पानी 1 : 1 के अनुपात में हो जाए?


A) 20 : 7
B) 8 : 3
C) 27 : 4
D) 25 : 9

View Answer