एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -
A) 100
B) 120
C) 125
D) 150
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?
A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली
Related Questions - 2
एक चिड़िया खाने में खरगोश तथा कबूतर है. यदि कुल सिरों की संख्या 90 और पैरो की संख्या 224 हो तो खरगोश की संख्या क्या है ?
A) 68
B) 22
C) 35
D) 32
Related Questions - 3
एक बेईमान ग्वाला दूध में पानी डालकर मिश्रण को दूध के क्रय मूल्य पर बेचने से 25% लाभ प्राप्त करता है. इस मिश्रण में पानी कितना प्रतिशत है ?
A) 10%
B) 15%
C) 20%
D) 25%
Related Questions - 4
2 गिलास क्रमशः 1⁄3 भाग तथा 1⁄4 भाग दूध से भरे है. इन्हें पानी डालकर भर दिया गया. दोनों मिश्रणों को नए गिलास में डाल दिया गया. इनमे दूध और पानी का अनुपात क्या है ?
A) 17:7
B) 7:17
C) 5:9
D) 9:5
Related Questions - 5
50 लड़के तथा लड़कियों में 41 रु. इस प्रकार बांटे गए की प्रत्येक लड़के को 90 पैसे तथा प्रत्येक लड़की को 65 पैसे मिले. लड़कों की संख्या कितनी है ?
A) 34
B) 16
C) 30
D) 20