1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के 378 सिक्को के मूल्यों का अनुपात 13:11:7 है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 128
B) 132
C) 133
D) 136
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
बराबर धारिताओं के तीन बर्तन है। पहले बर्तन में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात 3 : 2 है, दूसरे बर्तन में यह अनुपात 7 : 3 है तथा तीसरे बर्तन में यह 11 : 4 है। यदि इन सभी को मिला दिया जाए, तो इस मिश्रण में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात होगा -
A) 16 : 29
B) 61 : 68
C) 60 : 29
D) 59 : 29
Related Questions - 2
एक दूध विक्रेता ने किसी दूध की बर्तन से 25 लीटर दूध निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है, दूसरी बार 50 लीटर मिश्रण निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है तथा तीसरी बार 100 लीटर मिश्रण निकालकर उसमे उतना ही पानी मिला देता है. यदि आरम्भ में उस बर्तन में 500 लीटर दूध रहा हो तो अब दूध की मात्रा कितनी है ?
A) 342 लीटर
B) 340 लीटर
C) 320 लीटर
D) 432 लीटर
Related Questions - 3
एक कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के मासिक वेतन का औसत 5,000 रु. है. यदि पुरुष तथा महिला कर्मचारियों को औसतन 5,200 तथा 4,200 रु. प्रति माह मिलते है तो उस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों में से कितने प्रतिशत पुरुष है ?
A) 40
B) 60
C) 46
D) 80
Related Questions - 4
जल और दूध के एक मिश्रण का आयतन 40 लीटर है। इसमें 10% जल है। इस मिश्रण में और कितना पानी मिलाया जाए जिससे कि नए मिश्रण में जल 20% हो जाए ?
A) 4 लीटर
B) 5 लीटर
C) 6.5 लीटर
D) 7.5 लीटर
Related Questions - 5
एक व्यक्ति 20 पेन तथा 12 पुस्तकें 320 रु. में खरीदता है. वह पेन को 4% के लाभ पर तथा पुस्तक को 25% के लाभ पर बेच देता है. यदि कुल पेन तथा पुस्तक पर उसे 38 रु. का लाभ हो, तो एक पुस्तक का क्रय-मूल्य क्या है ?
A) 12 रु.
B) 15 रु.
C) 10 रु.
D) 20 रु.