Question :

1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के 378 सिक्को के मूल्यों का अनुपात 13:11:7 है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?


A) 128
B) 132
C) 133
D) 136

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


हरि 20,000 रुo में से कुछ धन 4% वार्षिक की दर पर उधार देता है जबकि शेष धन 5% वार्षिक दर पर. यदि वर्ष के अन्त में उसे ब्याज के रुप में कुल 920 रुo प्राप्त होते हैं. तो 5% की दर पर दिया गया धन था -


A) 12,000 रुo
B) 8,000 रुo
C) 9,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक व्यक्ति 20 पेन तथा 12 पुस्तकें 320 रु. में खरीदता है. वह पेन को 4% के लाभ पर तथा पुस्तक को 25% के लाभ पर बेच देता है. यदि कुल पेन तथा पुस्तक पर उसे 38 रु. का लाभ हो, तो एक पुस्तक का क्रय-मूल्य क्या है ?


A) 12 रु.
B) 15 रु.
C) 10 रु.
D) 20 रु.

View Answer

Related Questions - 3


एक चिड़िया खाने में खरगोश तथा कबूतर है. यदि कुल सिरों की संख्या 90 और पैरो की संख्या 224 हो तो खरगोश की संख्या क्या है ?


A) 68
B) 22
C) 35
D) 32

View Answer

Related Questions - 4


100 लीटर मिश्रण में पानी की मात्रा 10% तथा शेष दूध है। इसमें कितने लीटर और पानी डालें ताकि प्राप्त मिश्रण में दूध की मात्रा 50%  रह जाए?


A) 70 लीटर
B) 72 लीटर
C) 78 लीटर
D) 80 लीटर

View Answer

Related Questions - 5


एक चिड़ियाखाने में कुल जानवरों की संख्या 60 थी. उनमें से कुछ हाथी थे जबकि शेष पक्षी. यदि कुल पैरों की संख्या 210 थी तो पक्षियों की संख्या थी -


A) 45
B) 25
C) 15
D) 35

View Answer