प्रमोद के पास दो प्रकार के गेहूँ हैं जिनका भाव क्रमश: 4.40 रुo तथा 5.20 रुo प्रति किग्राo है. दोनो को मिलाकर वह मिश्रण का 30 किग्राo बेचता है और उसे 144.80 रुo प्राप्त होते हैं. तो पहले प्रकार के गेहूँ के साथ दूसरी प्रकार के कितनी गेहूँ मिलाई गई ?
A) 14 किग्राo
B) 16 किग्राo
C) 12 किग्राo
D) 18 किग्राo
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
50 लड़कों की कक्षा में से 30 की औसत ऊंचाई 160 सेमी. तथा शेष की 165 सेमी◦ है. कक्षा की औसत ऊंचाई है -
A) 161 सेमी◦
B) 163 सेमी◦
C) 162 सेमी◦
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किसी मिश्रण में स्प्रिट और पानी 3 : 2 के अनुपात में है, यदि इसमें पानी से स्प्रिट 3 लीटर अधिक है, तो इस मिश्रण में स्प्रिट की मात्रा है -
A) 10 लीटर
B) 12 लीटर
C) 8 लीटर
D) 9 लीटर
Related Questions - 3
A तथा B केनों में क्रमशः 4 : 1 तथा 5 : 2 के अनुपात में क्रमशः दूध तथा जल भरा हुआ है। वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें इन मिश्रणों को मिलाने पर दूध तथा जल का नया मिश्रण 7 : 2 अनुपात में हो -
A) 20 : 7
B) 5 : 2
C) 15 : 7
D) 9 : 5
Related Questions - 4
50 लड़के तथा लड़कियों में 41 रु. इस प्रकार बांटे गए की प्रत्येक लड़के को 90 पैसे तथा प्रत्येक लड़की को 65 पैसे मिले. लड़कों की संख्या कितनी है ?
A) 34
B) 16
C) 30
D) 20
Related Questions - 5
एक दूकानदार ने 240 किग्रा. चाय 24 रु. प्रति किग्रा. की दर से तथा 64 किग्रा. चाय 35 रु. प्रति किग्रा. की दर से खरीदा. उसने दोनों को मिलाकर बने मिश्रणों को प्रति किग्रा. किस दर से बेचे की उसे 33% का लाभ हो ?
A) 35 रु.
B) 30 रु.
C) 25 रु.
D) 40 रु.