प्रमोद के पास दो प्रकार के गेहूँ हैं जिनका भाव क्रमश: 4.40 रुo तथा 5.20 रुo प्रति किग्राo है. दोनो को मिलाकर वह मिश्रण का 30 किग्राo बेचता है और उसे 144.80 रुo प्राप्त होते हैं. तो पहले प्रकार के गेहूँ के साथ दूसरी प्रकार के कितनी गेहूँ मिलाई गई ?
A) 14 किग्राo
B) 16 किग्राo
C) 12 किग्राo
D) 18 किग्राo
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
200 ग्राम की एक मिश्रधातु में जस्ता और ताँबा 5 : 3 के अनुपात में है, इसमें कितने ग्राम ताँबा मिलाया जाए ताकि यह अनुपात 3 : 5 हो जाए ?
A) 1331⁄3
B) 1⁄200
C) 72
D) 66
Related Questions - 2
5.15 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ, 4.80 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ के साथ किस अनुपात में मिलाया जाये की मिश्रण का क्रय-मूल्य 5.08 रु. प्रति किग्रा. हो जाये ?
A) 1:4
B) 4:1
C) 3:4
D) 4:3
Related Questions - 3
A तथा B केनों में क्रमशः 4 : 1 तथा 5 : 2 के अनुपात में क्रमशः दूध तथा जल भरा हुआ है। वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें इन मिश्रणों को मिलाने पर दूध तथा जल का नया मिश्रण 7 : 2 अनुपात में हो -
A) 20 : 7
B) 5 : 2
C) 15 : 7
D) 9 : 5
Related Questions - 4
एक चिड़ियाखाने में कुल जानवरों की संख्या 60 थी. उनमें से कुछ हाथी थे जबकि शेष पक्षी. यदि कुल पैरों की संख्या 210 थी तो पक्षियों की संख्या थी -
A) 45
B) 25
C) 15
D) 35
Related Questions - 5
किसी परीक्षा में कुक्ष विद्यार्थियों को औसतन 10 अंक मिलते हैं जबकि शेष 10 को 20 अंक. यदि सभी विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया औसत अंक 15 हो तो 10 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं