एक पंसारी 60 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय तथा 65 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण को 68.20 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?
A) 3 : 2
B) 3 : 4
C) 4 : 3
D) 4 : 5
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?
A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम
Related Questions - 2
प्रमोद के पास दो प्रकार के गेहूँ हैं जिनका भाव क्रमश: 4.40 रुo तथा 5.20 रुo प्रति किग्राo है. दोनो को मिलाकर वह मिश्रण का 30 किग्राo बेचता है और उसे 144.80 रुo प्राप्त होते हैं. तो पहले प्रकार के गेहूँ के साथ दूसरी प्रकार के कितनी गेहूँ मिलाई गई ?
A) 14 किग्राo
B) 16 किग्राo
C) 12 किग्राo
D) 18 किग्राo
Related Questions - 3
दूध तथा पानी के 20 किग्रा◦ मिश्रण में 15% पानी है। इसमें 5 लीटर पानी और डाला जाता है, तो मिश्रण में दूध का प्रतिशत होगा -
A) 68%
B) 20%
C) 15%
D) 3%
Related Questions - 4
दूध तथा पानी के 729 मिली के मिश्रण में दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 2 है। और कितना पानी उसमें मिला दिया जाए जिससे कि दूध तथा पानी का अनुपात 7 : 3 हो जाए।
A) 61 मिली
B) 90 मिली
C) 70 मिली
D) 81 मिली
Related Questions - 5
75 लीटर शराब एवं जल के एक मिश्रण में जल की अपेक्षा शराब 15 लीटर अधिक है। इसमें 6 लीटर जल मिलाया गया है, तो मिश्रण में शराब एवं जल का अनुपात है -
A) 3 : 2
B) 4 : 5
C) 5 : 4
D) 1 : 5