A, B तथा C तीन गिलास में 2:3:4 के अनुपात में स्प्रिट और पानी का मिश्रण भरा हुआ है. A, B तथा C में स्प्रिट और पानी का मिश्रण क्रमशः 1:5, 3:5 एवं. 5:7 के अनुपात में है. यदि तीनो ग्लासों के मिश्रणों को एक साथ मिला दिया जाये तो उस मिश्रण में स्प्रिट और पानी का अनुपात क्या होगा ?
A) 7:19
B) 1:2
C) 25:47
D) 67:91
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक कक्षा के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 15.8 वर्ष है. यदि कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 16.4 वर्ष तथा सभी छात्राओं की औसत आयु 15.4 वर्ष हो तो कक्षा में छात्रों तथा छात्राओं की संख्या में अनुपात है -
A) 3 : 2
B) 2 : 3
C) 3 : 4
D) 4 : 3
Related Questions - 2
एक व्यक्ति 20 पेन तथा 12 पुस्तकें 320 रु. में खरीदता है. वह पेन को 4% के लाभ पर तथा पुस्तक को 25% के लाभ पर बेच देता है. यदि कुल पेन तथा पुस्तक पर उसे 38 रु. का लाभ हो, तो एक पुस्तक का क्रय-मूल्य क्या है ?
A) 12 रु.
B) 15 रु.
C) 10 रु.
D) 20 रु.
Related Questions - 3
एक दूध विक्रेता ने किसी दूध की बर्तन से 25 लीटर दूध निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है, दूसरी बार 50 लीटर मिश्रण निकाल कर उसमे उतना ही पानी मिला देता है तथा तीसरी बार 100 लीटर मिश्रण निकालकर उसमे उतना ही पानी मिला देता है. यदि आरम्भ में उस बर्तन में 500 लीटर दूध रहा हो तो अब दूध की मात्रा कितनी है ?
A) 342 लीटर
B) 340 लीटर
C) 320 लीटर
D) 432 लीटर
Related Questions - 4
A, B तथा C तीन गिलास में 2:3:4 के अनुपात में स्प्रिट और पानी का मिश्रण भरा हुआ है. A, B तथा C में स्प्रिट और पानी का मिश्रण क्रमशः 1:5, 3:5 एवं. 5:7 के अनुपात में है. यदि तीनो ग्लासों के मिश्रणों को एक साथ मिला दिया जाये तो उस मिश्रण में स्प्रिट और पानी का अनुपात क्या होगा ?
A) 7:19
B) 1:2
C) 25:47
D) 67:91
Related Questions - 5
14 रु. प्रति किग्रा. के 69 किग्रा. दूध में कितना पानी मिलाया जाये की मिश्रण को 13.80 रु. प्रति किग्रा. बेचने पर 20% लाभ हो ?
A) 23 किग्रा.
B) 25 किग्रा.
C) 35 किग्रा.
D) 15 किग्रा.