A, B तथा C तीन गिलास में 2:3:4 के अनुपात में स्प्रिट और पानी का मिश्रण भरा हुआ है. A, B तथा C में स्प्रिट और पानी का मिश्रण क्रमशः 1:5, 3:5 एवं. 5:7 के अनुपात में है. यदि तीनो ग्लासों के मिश्रणों को एक साथ मिला दिया जाये तो उस मिश्रण में स्प्रिट और पानी का अनुपात क्या होगा ?
A) 7:19
B) 1:2
C) 25:47
D) 67:91
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के 378 सिक्को के मूल्यों का अनुपात 13:11:7 है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 128
B) 132
C) 133
D) 136
Related Questions - 2
विनायक को प्रत्येक सही निशाने लगाने पर 25 पैसे मिलते हैं जबकि प्रत्येक गलत निशाने लगाने पर उसे जुर्माने के तौर पर 10 पैसे चुकाने पड़ते हैं. यदि उसे 40 निशाने लगाने के बाद 50 पैसे चुकाने पड़े हों तो उसके द्वारा लगाए गए सही निशानों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 30
D) 25
Related Questions - 3
दूध और पानी के 60 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2:1 है. कितना पानी और डाला जाये की यह अनुपात 1:2 हो जाये |
A) 20 लीटर
B) 30 लीटर
C) 40 लीटर
D) 60 लीटर
Related Questions - 4
एक बेईमान ग्वाला दूध में पानी डालकर मिश्रण को दूध के क्रय मूल्य पर बेचने से 25% लाभ प्राप्त करता है. इस मिश्रण में पानी कितना प्रतिशत है ?
A) 10%
B) 15%
C) 20%
D) 25%
Related Questions - 5
एक कस्बे की जनसँख्या 6,000 थी. अगले वर्ष जनसँख्या 7,400 हो गयी. यदि पुरुष तथा महिलाओं में जनसँख्या वृद्धि दर क्रमश: 20 तथा 30 प्रतिशत रही हो तो नगर में कितनी महिलायें थी ?
A) 4,000
B) 3,000
C) 2,000
D) तय नहीं कर सकते