एक दुकानदार ने 10 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले 10 किग्रा चावल में 15 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले दूसरे प्रकार के चावल की कुछ मात्रा मिला दी तथा मिश्रण को 14 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचा। यदि इस प्रकार उसे 5% का लाभ हुआ हो, तो दूसरे प्रकार के चावल की मात्रा थी -
A) 10 किग्रा◦
B) 15 किग्रा◦
C) 20 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है
Related Questions - 2
एक बेईमान ग्वाला दूध में पानी डालकर मिश्रण को दूध के क्रय मूल्य पर बेचने से 25% लाभ प्राप्त करता है. इस मिश्रण में पानी कितना प्रतिशत है ?
A) 10%
B) 15%
C) 20%
D) 25%
Related Questions - 3
एक कक्षा के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 15.8 वर्ष है. यदि कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 16.4 वर्ष तथा सभी छात्राओं की औसत आयु 15.4 वर्ष हो तो कक्षा में छात्रों तथा छात्राओं की संख्या में अनुपात है -
A) 3 : 2
B) 2 : 3
C) 3 : 4
D) 4 : 3
Related Questions - 4
510 ग्राम नमक और पानी के मिश्रण में 25% पानी है. कितना पानी मिश्रण से वाष्प द्वारा उड़ा दिया जाये की मिश्रण में पानी 15% रह जाये ?
A) 40 ग्राम
B) 60 ग्राम
C) 50 ग्राम
D) 30 ग्राम
Related Questions - 5
45,000 रु. में से कुछ धन 4% वार्षिक दर पर तथा शेष 6% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि दोनों प्रकार के धनों पर बराबर-बराबर ब्याज प्राप्त हुआ हो, तो कुल धन पर ब्याज की दर प्रतिशत प्रति वर्ष क्या है ?
A) 4%
B) 44⁄5%
C) 6%
D) 62⁄5%