एक दुकानदार ने 10 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले 10 किग्रा चावल में 15 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले दूसरे प्रकार के चावल की कुछ मात्रा मिला दी तथा मिश्रण को 14 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचा। यदि इस प्रकार उसे 5% का लाभ हुआ हो, तो दूसरे प्रकार के चावल की मात्रा थी -
A) 10 किग्रा◦
B) 15 किग्रा◦
C) 20 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक पर्स में कुल नोटो की संख्या 50 है. इनमे से कुछ नोट 5 रु. मूल्य के है जबकि शेष 10 रु. मूल्य के. यदि उनका कुल मूल्य 325 रु. हो तो पर्स में 5 रु. के कितने नोट है ?
A) 15
B) 25
C) 35
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 2
6.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल और 7.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल को किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण 6.50 रु◦ प्रति किलो हो जाए ?
A) 3 : 7
B) 7 : 3
C) 6 : 4
D) 2 : 5
Related Questions - 3
20 लीटर के मिश्रण में दूध और जल 5 : 3 के अनुपात में है। अगर प्रस्तुत मिश्रण के 4 लीटर को 4 लीटर दूध से प्रतिस्थापित किया जाए, तो नए मिश्रण में दूध व जल का अनुपात होगा -
A) 2 : 1
B) 6 : 5
C) 7 : 3
D) 8 : 3
Related Questions - 4
एक गिलास में दूध तथा पानी 3 : 5 के अनुपात में मिलाये गये हैं तथा एक अन्य गिलास में ये 6 : 1 के अनुपात में मिलाये गये हैं. दोनों गिलासों के मिश्रणों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नये मिश्रण में दूध तथा पानी 1 : 1 के अनुपात में हो जाए?
A) 20 : 7
B) 8 : 3
C) 27 : 4
D) 25 : 9
Related Questions - 5
एक बर्तन एक द्रव से भरा है जिसमें 5 अंश दूध और 3 अंश पानी है कितना मिश्रण हटा लिया जाए और उतना ही पानी मिला दिया जाए कि उसमें आधा दूध और आधा पानी हो जाए ?
A) 2⁄5
B) 1⁄3
C) 1⁄4
D) 1⁄5