Question :

एक दुकानदार ने 10 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले 10 किग्रा चावल में 15 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव वाले दूसरे प्रकार के चावल की कुछ मात्रा मिला दी तथा मिश्रण को 14 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचा। यदि इस प्रकार उसे 5% का लाभ हुआ हो, तो दूसरे प्रकार के चावल की मात्रा थी -


A) 10 किग्रा◦
B) 15 किग्रा◦
C) 20 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


6.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल और 7.20 रु◦ प्रति किलो वाले चावल को किस अनुपात में मिलाया जाए कि मिश्रण 6.50 रु◦ प्रति किलो हो जाए ?


A) 3 : 7
B) 7 : 3
C) 6 : 4
D) 2 : 5

View Answer

Related Questions - 2


60 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इसमें कितने लीटर पानी और मिला दें कि यह अनुपात 1 : 2 हो जाए ?


A) 20
B) 30
C) 40
D) 60

View Answer

Related Questions - 3


एक सैनिक छावनी में कुल सैनिकों की संख्या 12,000 है. इनमें से कुछ अंग्रेज हैं तथा शेष भारतीय. अंग्रेजों की औसत ऊंचाई 5 फुट 10 इंच है जबकि भारतीयों की 5 फुट 9 इंच. यदि सभी सैनिकों की औसत ऊंचाई 5 फुट 934 इंच हो तो छावनी में कितने सैनिक भारतीय हैं ?


A) 8,000
B) 4,000
C) 9,000
D) 3,000

View Answer

Related Questions - 4


एक मजदूर को 30 दिन के लिए इस शर्त पर रखा गया कि उसे प्रत्येक दिन काम करने के लिए 42 रुo मिलेंगे जबकि प्रत्येक दिन अनुपस्थित रहने पर उसे 2 रुo दण्ड देने होंगे. यदि 30 दिन काम करने के बाद उसे 952 रुo का भुगतान किया गया तो वह काम से कितने दिन अनुपस्थित रहा ?


A) 23
B) 7
C) 18
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?


A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली

View Answer