Question :

32.50 को 50 बच्चों में इस प्रकार बाँटा गया कि प्रत्येक लड़के को 75 पैसे मिले जबकि प्रत्येक लड़की को 50 पैसे. लड़को की संख्या थी -


A) 10
B) 20
C) 30
D) 40

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक चिड़िया खाने में खरगोश तथा कबूतर है. यदि कुल सिरों की संख्या 90 और पैरो की संख्या 224 हो तो खरगोश की संख्या क्या है ?


A) 68
B) 22
C) 35
D) 32

View Answer

Related Questions - 2


एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2 : 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा◦ उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा◦ और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा -


A) 1 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 5
D) 4 : 5

View Answer

Related Questions - 3


A, B तथा C तीन गिलास में 2:3:4 के अनुपात में स्प्रिट और पानी का मिश्रण भरा हुआ है. A, B तथा C में स्प्रिट और पानी का मिश्रण क्रमशः 1:5, 3:5 एवं. 5:7 के अनुपात में है. यदि तीनो ग्लासों के मिश्रणों को एक साथ मिला दिया जाये तो उस मिश्रण में स्प्रिट और पानी का अनुपात क्या होगा ?


A) 7:19
B) 1:2
C) 25:47
D) 67:91

View Answer

Related Questions - 4


तेल व पानी के मिश्रण में भार के अनुसार 35% तेल है, 100 ग्राम के इस मिश्रण में 25 ग्राम पानी और मिलाया जाता है, नए मिश्रण में भार के अनुसार तेल का प्रतिशत है ?


A) 15%
B) 25%
C) 28%
D) 30%

View Answer

Related Questions - 5


दूध और पानी के एक 40 लीटर मिश्रण में 10% पानी है, नए मिश्रण में 20% पानी रखने के लिए, मूल मिश्रण में मिलाये जाने वाले पानी की मात्रा है -


A) 6 लीटर
B) 6.5 लीटर
C) 5.5 लीटर
D) 5 लीटर

View Answer