Question :

एक कस्बे की जनसँख्या 6,000 थी. अगले वर्ष जनसँख्या 7,400 हो गयी. यदि पुरुष तथा महिलाओं में जनसँख्या वृद्धि दर क्रमश: 20 तथा 30 प्रतिशत रही हो तो नगर में कितनी महिलायें थी ?


A) 4,000
B) 3,000
C) 2,000
D) तय नहीं कर सकते

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक गिलास में दूध तथा पानी 3 : 5 के अनुपात में मिलाये गये हैं तथा एक अन्य गिलास में ये 6 : 1 के अनुपात में मिलाये गये हैं. दोनों गिलासों के मिश्रणों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नये मिश्रण में दूध तथा पानी 1 : 1 के अनुपात में हो जाए?


A) 20 : 7
B) 8 : 3
C) 27 : 4
D) 25 : 9

View Answer

Related Questions - 2


बराबर धारिताओं के तीन बर्तन है। पहले बर्तन में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात 3 : 2 है, दूसरे बर्तन में यह अनुपात 7 : 3 है तथा तीसरे बर्तन में यह 11 : 4 है। यदि इन सभी को मिला दिया जाए, तो इस मिश्रण में गंधक के अम्ल और पानी का अनुपात होगा -


A) 16 : 29
B) 61 : 68
C) 60 : 29
D) 59 : 29

View Answer

Related Questions - 3


50 लड़के तथा लड़कियों में 41 रु. इस प्रकार बांटे गए की प्रत्येक लड़के को 90 पैसे तथा प्रत्येक लड़की को 65 पैसे मिले. लड़कों की संख्या कितनी है ?


A) 34
B) 16
C) 30
D) 20

View Answer

Related Questions - 4


5.15 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ, 4.80 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ के साथ किस अनुपात में मिलाया जाये की मिश्रण का क्रय-मूल्य 5.08 रु. प्रति किग्रा. हो जाये ?


A) 1:4
B) 4:1
C) 3:4
D) 4:3

View Answer

Related Questions - 5


20 किग्रा◦ स्प्रिट एवं पानी के एक मिश्रण में 10% पानी है। पानी की मात्रा बढ़ाकर 25% करने के लिए मिश्रण में कितना पानी और मिलाना चाहिए ?


A) 4 किग्रा◦
B) 5 किग्रा◦
C) 8 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦

View Answer