एक कस्बे की जनसँख्या 6,000 थी. अगले वर्ष जनसँख्या 7,400 हो गयी. यदि पुरुष तथा महिलाओं में जनसँख्या वृद्धि दर क्रमश: 20 तथा 30 प्रतिशत रही हो तो नगर में कितनी महिलायें थी ?
A) 4,000
B) 3,000
C) 2,000
D) तय नहीं कर सकते
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक परीक्षा में 1500 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. लड़कों में से 30% तथा लड़कियों में से 40% ने सफलता प्राप्त की. यदि कुल सफल विद्यार्थियों की संख्या 510 हो तो परीक्षा में कितने लड़के सम्मिलित हुए ?
A) 600
B) 400
C) 1100
D) 900
Related Questions - 2
व्हिस्की से भरे एक ग्लास में 40% अल्कोहल है. इसमें व्हिस्की के कुछ भाग के स्थान पर 19% अल्कोहल वाला द्रव बदल देने से नये द्रव में 26% अल्कोहल हो जाता है | व्हिस्की के कितने भाग को नए द्रव से बदला गया ?
A) 1⁄3
B) 2⁄3
C) 2⁄5
D) 3⁄5
Related Questions - 3
एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?
A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर
Related Questions - 4
24.20 रु. प्रति किग्रा. के कितने चावल 18.50 रु. प्रति किग्रा. वाले 70 किग्रा. चावल में मिलाया जाये की मिश्रण को 23 रु. प्रति किग्रा. बेचने से 15% लाभ हो |
A) 25 किग्रा.
B) 15 किग्रा.
C) 20 किग्रा.
D) 30 किग्रा.
Related Questions - 5
20 किग्रा◦ स्प्रिट एवं पानी के एक मिश्रण में 10% पानी है। पानी की मात्रा बढ़ाकर 25% करने के लिए मिश्रण में कितना पानी और मिलाना चाहिए ?
A) 4 किग्रा◦
B) 5 किग्रा◦
C) 8 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦