Question :

729 मि.ली. मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:2 है. इसमें कितना पानी और डाला जाये की नए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:3 हो जाये |


A) 79 मि.ली.
B) 72 मि.ली.
C) 81 मि.ली.
D) 91 मि.ली.

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक मजदूर को 30 दिन के लिए इस शर्त पर रखा गया कि उसे प्रत्येक दिन काम करने के लिए 42 रुo मिलेंगे जबकि प्रत्येक दिन अनुपस्थित रहने पर उसे 2 रुo दण्ड देने होंगे. यदि 30 दिन काम करने के बाद उसे 952 रुo का भुगतान किया गया तो वह काम से कितने दिन अनुपस्थित रहा ?


A) 23
B) 7
C) 18
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


एक पंसारी 60 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय तथा 65 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण को 68.20 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?


A) 3 : 2
B) 3 : 4
C) 4 : 3
D) 4 : 5

View Answer

Related Questions - 3


दो बर्तनों A तथा B में रखे मिश्रणों में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 5:3 तथा 2:3 है. इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाये की नये मिश्रण में आधा दूध तथा आधा पानी हो |


A) 10:9
B) 9:10
C) 5:2
D) 4:5

View Answer

Related Questions - 4


50 लड़के तथा लड़कियों में 41 रु. इस प्रकार बांटे गए की प्रत्येक लड़के को 90 पैसे तथा प्रत्येक लड़की को 65 पैसे मिले. लड़कों की संख्या कितनी है ?


A) 34
B) 16
C) 30
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


14 रु◦ प्रति किग्रा◦ और 8 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दो वस्तुओं को किस अनुपात में मिलाकर 12 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दर से बेचा जाए कि 20%  का लाभ हो ?


A) 3 : 4
B) 4 : 3
C) 2 : 1
D) 1 : 2

View Answer