Question :

5.15 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ, 4.80 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ के साथ किस अनुपात में मिलाया जाये की मिश्रण का क्रय-मूल्य 5.08 रु. प्रति किग्रा. हो जाये ?


A) 1:4
B) 4:1
C) 3:4
D) 4:3

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


50 लड़के तथा लड़कियों में 41 रु. इस प्रकार बांटे गए की प्रत्येक लड़के को 90 पैसे तथा प्रत्येक लड़की को 65 पैसे मिले. लड़कों की संख्या कितनी है ?


A) 34
B) 16
C) 30
D) 20

View Answer

Related Questions - 2


काँसे में ताँबे और जस्ते का अनुपात 13 : 7 है। 100 किग्रा◦ काँसे में कितना जस्ता होगा ?


A) 20 किग्रा◦
B) 55 किग्रा◦
C) 35 किग्रा◦
D) 40 किग्रा◦

View Answer

Related Questions - 3


729 मि.ली. मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:2 है. इसमें कितना पानी और डाला जाये की नए मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:3 हो जाये |


A) 79 मि.ली.
B) 72 मि.ली.
C) 81 मि.ली.
D) 91 मि.ली.

View Answer

Related Questions - 4


एक परीक्षा में 1500 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. लड़कों में से 30% तथा लड़कियों में से 40% ने सफलता प्राप्त की. यदि कुल सफल विद्यार्थियों की संख्या 510 हो तो परीक्षा में कितने लड़के सम्मिलित हुए ?


A) 600
B) 400
C) 1100
D) 900

View Answer

Related Questions - 5


व्हिस्की से भरे एक ग्लास में 40% अल्कोहल है. इसमें व्हिस्की के कुछ भाग के स्थान पर 19% अल्कोहल वाला द्रव बदल देने से नये द्रव में 26% अल्कोहल हो जाता है | व्हिस्की के कितने भाग को नए द्रव से बदला गया ?


A) 13
B) 23
C) 25
D) 35

View Answer