Question :

5.15 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ, 4.80 रु. प्रति किग्रा. के गेहूँ के साथ किस अनुपात में मिलाया जाये की मिश्रण का क्रय-मूल्य 5.08 रु. प्रति किग्रा. हो जाये ?


A) 1:4
B) 4:1
C) 3:4
D) 4:3

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


20 किग्रा◦ स्प्रिट एवं पानी के एक मिश्रण में 10% पानी है। पानी की मात्रा बढ़ाकर 25% करने के लिए मिश्रण में कितना पानी और मिलाना चाहिए ?


A) 4 किग्रा◦
B) 5 किग्रा◦
C) 8 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦

View Answer

Related Questions - 2


एक चिड़िया खाने में खरगोश तथा कबूतर है. यदि कुल सिरों की संख्या 90 और पैरो की संख्या 224 हो तो खरगोश की संख्या क्या है ?


A) 68
B) 22
C) 35
D) 32

View Answer

Related Questions - 3


एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?


A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर

View Answer

Related Questions - 4


एक थैले में 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या 25 पैसे की सिक्को की संख्या से दुगनी तथा 1 रु. के सिक्को की संख्या से चौगनी है. इन सिक्को का कुल मूल्य 56 रु. है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?


A) 64
B) 32
C) 16
D) आकडे अपर्याप्त है

View Answer

Related Questions - 5


एक व्यक्ति दो मोटर साइकिलें 11,000  रुo में खरीदता है. वह उन्हें 12,600 रुo में बेच देता है. यदि उसे पहले पर 20% लाभ तथा दूसरे पर 10% का लाभ हुआ हो तो 20%  के लाभ पर बिके मोटर साइकिल का क्रय-मूल्य है-


A) 6,000 रुo
B) 5,000 रुo
C) 4,000 रुo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer