एक बैग में कुल 125 नोट हैं. इनमें से कुछ 100 रुo के हैं तथा शेष 50 रुo के. यदि सभी नोटों का मूल्य 10,000 रुo हो तो 100 रुo के नोटों की संख्या है -
A) 50
B) 75
C) 65
D) 85
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण में 10% पानी है. इसमें कितना पानी मिलाया जाये जिससे की मिश्रण में पानी की मात्रा 20% हो जाये ?
A) 5 लीटर
B) 4 लीटर
C) 2 लीटर
D) 10 लीटर
Related Questions - 2
1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के 378 सिक्को के मूल्यों का अनुपात 13:11:7 है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 128
B) 132
C) 133
D) 136
Related Questions - 3
किसी परीक्षा में कुक्ष विद्यार्थियों को औसतन 10 अंक मिलते हैं जबकि शेष 10 को 20 अंक. यदि सभी विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किया गया औसत अंक 15 हो तो 10 अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 15
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
2 गिलास क्रमशः 1⁄3 भाग तथा 1⁄4 भाग दूध से भरे है. इन्हें पानी डालकर भर दिया गया. दोनों मिश्रणों को नए गिलास में डाल दिया गया. इनमे दूध और पानी का अनुपात क्या है ?
A) 17:7
B) 7:17
C) 5:9
D) 9:5
Related Questions - 5
एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2 : 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा◦ उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा◦ और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा -
A) 1 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 5
D) 4 : 5