2 गिलास क्रमशः 1⁄3 भाग तथा 1⁄4 भाग दूध से भरे है. इन्हें पानी डालकर भर दिया गया. दोनों मिश्रणों को नए गिलास में डाल दिया गया. इनमे दूध और पानी का अनुपात क्या है ?
A) 17:7
B) 7:17
C) 5:9
D) 9:5
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -
A) 100
B) 120
C) 125
D) 150
Related Questions - 2
20 किग्रा◦ स्प्रिट एवं पानी के एक मिश्रण में 10% पानी है। पानी की मात्रा बढ़ाकर 25% करने के लिए मिश्रण में कितना पानी और मिलाना चाहिए ?
A) 4 किग्रा◦
B) 5 किग्रा◦
C) 8 किग्रा◦
D) 30 किग्रा◦
Related Questions - 3
किसी कार्यालय में कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक आय 3,000 रुo तथा गैर अधिकारियों की औसत मासिक आय 550 रुo है. यदि सभी कर्मचारियों की औसत मासिक आय 600 रुo हो तो वहाँ कार्यरत गैर-अधिकारियों की संख्या है -
A) 784
B) 772
C) 768
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के 378 सिक्को के मूल्यों का अनुपात 13:11:7 है. 50 पैसे के सिक्को की संख्या कितनी है ?
A) 128
B) 132
C) 133
D) 136
Related Questions - 5
एक चिड़िया खाने में खरगोश तथा कबूतर है. यदि कुल सिरों की संख्या 90 और पैरो की संख्या 224 हो तो खरगोश की संख्या क्या है ?
A) 68
B) 22
C) 35
D) 32