Question :

एक व्यक्ति 40 किलोमीटर में से कुछ दूरी तांगे से तथा शेष दूरी पैदल तय करता है. तांगे की गति 16 किमीo प्रति घंटा है. वह व्यक्ति पैदल 8 किमीo प्रति घंटा की गति से चल सकता है. यदि पूरी यात्रा में उसे 4 घंटे का समय लगा हो तो उसके द्वारा तांगे से तय दूरी है -


A) 32 किमीo
B) 24 किमीo
C) 16 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


2 गिलास क्रमशः 13 भाग तथा 14 भाग दूध से भरे है. इन्हें पानी डालकर भर दिया गया. दोनों मिश्रणों को नए गिलास में डाल दिया गया. इनमे दूध और पानी का अनुपात क्या है ?


A) 17:7
B) 7:17
C) 5:9
D) 9:5

View Answer

Related Questions - 2


एक पीपा दूध से भरा हुआ है. 50 लीटर दूध में से 10 लीटर दूध निकाल कर पीपे में पानी भर दिया गया है ऐसे दो बार किया गया. अब पीपे में बची दूध की मात्रा क्या है ?


A) 20 लीटर
B) 32 लीटर
C) 18 लीटर
D) 30 लीटर

View Answer

Related Questions - 3


किसी कार्यालय में कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक आय 3,000 रुo तथा गैर अधिकारियों की औसत मासिक आय 550 रुo है. यदि सभी कर्मचारियों की औसत मासिक आय 600 रुo हो तो वहाँ कार्यरत गैर-अधिकारियों की संख्या है -


A) 784
B) 772
C) 768
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


दो बर्तनों A तथा B में रखे मिश्रणों में दूध तथा पानी के अनुपात क्रमशः 5:3 तथा 2:3 है. इन दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाये की नये मिश्रण में आधा दूध तथा आधा पानी हो |


A) 10:9
B) 9:10
C) 5:2
D) 4:5

View Answer

Related Questions - 5


किसी परीक्षा में 120 परीक्षार्थी शामिल होते है. उनका औसत प्राप्तांक 35 है. यदि सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को औसतन 39 तथा सभी अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को औसतन 15 अंक मिले हो तो कितने विद्यार्थी सफल घोषित हुए ?


A) 100
B) 20
C) 80
D) तय नहीं कर सकते

View Answer