एक व्यक्ति 40 किलोमीटर में से कुछ दूरी तांगे से तथा शेष दूरी पैदल तय करता है. तांगे की गति 16 किमीo प्रति घंटा है. वह व्यक्ति पैदल 8 किमीo प्रति घंटा की गति से चल सकता है. यदि पूरी यात्रा में उसे 4 घंटे का समय लगा हो तो उसके द्वारा तांगे से तय दूरी है -
A) 32 किमीo
B) 24 किमीo
C) 16 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक पंसारी 60 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय तथा 65 रु◦ प्रति किग्रा◦ वाली चाय को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण को 68.20 रु◦ प्रति किग्रा◦ के भाव से बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?
A) 3 : 2
B) 3 : 4
C) 4 : 3
D) 4 : 5
Related Questions - 2
20 लीटर के मिश्रण में दूध और जल 5 : 3 के अनुपात में है। अगर प्रस्तुत मिश्रण के 4 लीटर को 4 लीटर दूध से प्रतिस्थापित किया जाए, तो नए मिश्रण में दूध व जल का अनुपात होगा -
A) 2 : 1
B) 6 : 5
C) 7 : 3
D) 8 : 3
Related Questions - 3
एक दूकानदार 60 रुo प्रति किग्राo वाले चाय के साथ 45 रुo प्रति किग्राo वाली चाय किस अनुपात में मिलाए कि मिश्रण को 52.80 रुo प्रति किग्राo की दर पर बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?
A) 4 : 1
B) 3 : 1
C) 7: 5
D) 1 : 4
Related Questions - 4
एक बैग में कुल 125 नोट हैं. इनमें से कुछ 100 रुo के हैं तथा शेष 50 रुo के. यदि सभी नोटों का मूल्य 10,000 रुo हो तो 100 रुo के नोटों की संख्या है -
A) 50
B) 75
C) 65
D) 85
Related Questions - 5
काँसे में ताँबे और जस्ते का अनुपात 13 : 7 है। 100 किग्रा◦ काँसे में कितना जस्ता होगा ?
A) 20 किग्रा◦
B) 55 किग्रा◦
C) 35 किग्रा◦
D) 40 किग्रा◦