एक व्यक्ति 40 किलोमीटर में से कुछ दूरी तांगे से तथा शेष दूरी पैदल तय करता है. तांगे की गति 16 किमीo प्रति घंटा है. वह व्यक्ति पैदल 8 किमीo प्रति घंटा की गति से चल सकता है. यदि पूरी यात्रा में उसे 4 घंटे का समय लगा हो तो उसके द्वारा तांगे से तय दूरी है -
A) 32 किमीo
B) 24 किमीo
C) 16 किमीo
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
32.50 को 50 बच्चों में इस प्रकार बाँटा गया कि प्रत्येक लड़के को 75 पैसे मिले जबकि प्रत्येक लड़की को 50 पैसे. लड़को की संख्या थी -
A) 10
B) 20
C) 30
D) 40
Related Questions - 2
एक दूकानदार 60 रुo प्रति किग्राo वाले चाय के साथ 45 रुo प्रति किग्राo वाली चाय किस अनुपात में मिलाए कि मिश्रण को 52.80 रुo प्रति किग्राo की दर पर बेचने पर उसे 10% का लाभ हो ?
A) 4 : 1
B) 3 : 1
C) 7: 5
D) 1 : 4
Related Questions - 3
14 रु◦ प्रति किग्रा◦ और 8 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दो वस्तुओं को किस अनुपात में मिलाकर 12 रु◦ प्रति किग्रा◦ की दर से बेचा जाए कि 20% का लाभ हो ?
A) 3 : 4
B) 4 : 3
C) 2 : 1
D) 1 : 2
Related Questions - 4
एक कस्बे की जनसँख्या 6,000 थी. अगले वर्ष जनसँख्या 7,400 हो गयी. यदि पुरुष तथा महिलाओं में जनसँख्या वृद्धि दर क्रमश: 20 तथा 30 प्रतिशत रही हो तो नगर में कितनी महिलायें थी ?
A) 4,000
B) 3,000
C) 2,000
D) तय नहीं कर सकते
Related Questions - 5
तीन बर्तन बराबर माप के हैं। तीनों में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 2 : 3 : 4 : 5 तथा 6 : 7 है। तीनों को मिला दिया जाए तो नए मिश्रण के दूध और पानी का अनुपात क्या होगा?
A) 12 : 15
B) 3 : 2
C) 764 : 991
D) 8 : 9