Question :

विनायक को प्रत्येक सही निशाने लगाने पर 25 पैसे मिलते हैं जबकि प्रत्येक गलत निशाने लगाने पर उसे जुर्माने के तौर पर 10 पैसे चुकाने पड़ते हैं. यदि उसे 40 निशाने लगाने के बाद 50 पैसे चुकाने पड़े हों तो उसके द्वारा लगाए गए सही निशानों की संख्या है -


A) 10
B) 20
C) 30
D) 25

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक गिलास में दूध तथा पानी 3 : 5 के अनुपात में मिलाये गये हैं तथा एक अन्य गिलास में ये 6 : 1 के अनुपात में मिलाये गये हैं. दोनों गिलासों के मिश्रणों को परस्पर किस अनुपात में मिलाया जाए ताकि नये मिश्रण में दूध तथा पानी 1 : 1 के अनुपात में हो जाए?


A) 20 : 7
B) 8 : 3
C) 27 : 4
D) 25 : 9

View Answer

Related Questions - 2


किसी 400 मिली विलयन में, जिसमें 15% एल्कोहॉल है, कितना शुद्ध एल्कोहॉल मिलाया जाए। ताकि प्राप्त मिश्रण में एल्कोहॉल की सान्द्रता 32% हो जाए?


A) 60 मिली
B) 100 मिली
C) 128 मिली
D) 68 मिली

View Answer

Related Questions - 3


एक व्यापारी 15 रुपये प्रति किलो ग्राम तथा 20 रुपये प्रति किलो ग्राम भाव की दो चायों को किस अनुपात में मिलाए, ताकि मिश्रण का भाव 16.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाए? 


A) 7 : 3
B) 3 : 7
C) 4 : 5
D) 4 : 7

View Answer

Related Questions - 4


200 ग्राम की एक मिश्रधातु में जस्ता और ताँबा 5 : 3 के अनुपात में है, इसमें कितने ग्राम ताँबा मिलाया जाए ताकि यह अनुपात 3 : 5 हो जाए ?


A) 13313
B) 1200
C) 72
D) 66

View Answer

Related Questions - 5


एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2 : 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा◦ उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा◦ और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा -


A) 1 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 5
D) 4 : 5

View Answer