विनायक को प्रत्येक सही निशाने लगाने पर 25 पैसे मिलते हैं जबकि प्रत्येक गलत निशाने लगाने पर उसे जुर्माने के तौर पर 10 पैसे चुकाने पड़ते हैं. यदि उसे 40 निशाने लगाने के बाद 50 पैसे चुकाने पड़े हों तो उसके द्वारा लगाए गए सही निशानों की संख्या है -
A) 10
B) 20
C) 30
D) 25
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक सैनिक छावनी में कुल सैनिकों की संख्या 12,000 है. इनमें से कुछ अंग्रेज हैं तथा शेष भारतीय. अंग्रेजों की औसत ऊंचाई 5 फुट 10 इंच है जबकि भारतीयों की 5 फुट 9 इंच. यदि सभी सैनिकों की औसत ऊंचाई 5 फुट 93⁄4 इंच हो तो छावनी में कितने सैनिक भारतीय हैं ?
A) 8,000
B) 4,000
C) 9,000
D) 3,000
Related Questions - 2
एक परीक्षा में 1500 विद्यार्थी सम्मिलित हुए. लड़कों में से 30% तथा लड़कियों में से 40% ने सफलता प्राप्त की. यदि कुल सफल विद्यार्थियों की संख्या 510 हो तो परीक्षा में कितने लड़के सम्मिलित हुए ?
A) 600
B) 400
C) 1100
D) 900
Related Questions - 3
एक मिश्रधातु के 200 ग्राम में कापर और जिंक 2 : 3 के अनुपात में हैं। अनुपात को 3 : 2 करने के लिए उसमें मिलायी जाने वाली कापर की मात्रा (ग्राम में) है -
A) 100
B) 120
C) 125
D) 150
Related Questions - 4
10,000 रु. में से कुछ धन 16% वार्षिक दर पर तथा शेष 14% वार्षिक दर पर उधार दिया गया. यदि 5 वर्ष बाद कुल ब्याज 7,400 रु. प्राप्त हुआ हो, तो 14% पर कितना धन उधार दिया गया ?
A) 2,000 रु.
B) 3,000 रु.
C) 4,000 रु.
D) 6,000 रु.
Related Questions - 5
एक विशेष प्रकार के उर्वरक में दो रसायन A तथा B, 2 : 5 के अनुपात में मिलाए गए हैं। यदि ऐसे 21 किग्रा◦ उर्वरक में रसायन A की मात्रा 3 किग्रा◦ और मिला दी जाए, तो नये उर्वरक में रसायनों A तथा B का अनुपात होगा -
A) 1 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 5
D) 4 : 5