Question :

किसी कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों की औसत मासिक वेतन 600 रुo है. उसमें कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक वेतन 3000 रुo है. यदि कारखाने में कार्यरत सभी व्यक्तियों की औसत मासिक आय 550 रुo है तो अधिकारियों को छोड़कर कितने कर्मचारी कार्यरत है ?


A) 768
B) 772
C) 558
D) 784

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक कक्षा के 24 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में एक वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. अध्यापक की आयु है-


A) 38 वर्ष
B) 41 वर्ष
C) 39 वर्ष
D) 40 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


एक व्यक्ति 8 परिणामों का औसत ज्ञात करना चाहता है. भूलवश वह तीसरे परिणाम को 12 अधिक समझता है जबकि छठे परिणाम को 5 कम. यदि यह भूल चौथे परिणाम में होने के बाद भी निकाला गया औसत मूल औसत के ही बराबर हो तो चौथे परिणाम में हुई गलती क्या है ?


A) 6 कम
B) 7 अधिक
C) 7 कम
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 3


सोनी तथा टोनी की औसत आयु 28 वर्ष है. यदि मोनी की आयु भी सम्मिलित कर ली जाए तो तीनों की औसत आयु 26 वर्ष ही रह जाती है. मोनी की आयु है -


A) 24 वर्ष
B) 22 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


50 सैनिकों की औसत आयु 30 वर्ष है. कप्तान की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत उम्र वही रहता है. कप्तान की उम्र क्या है ?


A) 25 वर्ष
B) 25 वर्ष से कम
C) 35 वर्ष से अधिक
D) 30 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


एक समूह के 25 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है. इस समूह में 15 नए लड़के, जिनकी औसत आयु 6 वर्ष है, के सम्मिलित हो जाने पर औसत में कितने की कमी होगी ?


A) 2.5 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 1.5 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer