किसी कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों की औसत मासिक वेतन 600 रुo है. उसमें कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक वेतन 3000 रुo है. यदि कारखाने में कार्यरत सभी व्यक्तियों की औसत मासिक आय 550 रुo है तो अधिकारियों को छोड़कर कितने कर्मचारी कार्यरत है ?
A) 768
B) 772
C) 558
D) 784
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
प्राईवेट सेक्टर के एक कम्पनी में कार्यरत 30 कर्मचारियों का मासिक वेतन 4000 रुo है. यदि प्रबन्धक के वेतन को भी सम्मिलित कर लिया जाए तो औसत बढ़कर 4300 रुo हो जाता है. प्रबन्धक का मासिक वेतन है-
A) 13,300 रुo
B) 11,200 रुo
C) 14,300 रुo
D) 12,100 रुo
Related Questions - 2
50 सैनिकों की औसत आयु 30 वर्ष है. कप्तान की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत उम्र वही रहता है. कप्तान की उम्र क्या है ?
A) 25 वर्ष
B) 25 वर्ष से कम
C) 35 वर्ष से अधिक
D) 30 वर्ष
Related Questions - 3
सप्ताह के पहले 4 दिनों का औसत तापमान 38.6° C तथा बाद में 4 दिनों का 40.3° C है. यदि सप्ताह का औसतन तापमान 39.1° C हो, तो चौथे दिन का तापमान है :
A) 39.8° C
B) 41.9° C
C) 36.7° C
D) 38.6° C
Related Questions - 4
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60