Question :

किसी कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों की औसत मासिक वेतन 600 रुo है. उसमें कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक वेतन 3000 रुo है. यदि कारखाने में कार्यरत सभी व्यक्तियों की औसत मासिक आय 550 रुo है तो अधिकारियों को छोड़कर कितने कर्मचारी कार्यरत है ?


A) 768
B) 772
C) 558
D) 784

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-


A) 140
B) 120
C) 80
D) 60

View Answer

Related Questions - 2


A, B, C तथा D चार विद्यार्थियों का औसत भार 46 किग्रा. है तथा B, C, D और E का औसत भार 52 किग्रा. है. यदि A का भार 38 किग्रा. है तो E का भार है :


A) 56 किग्रा.
B) 62 किग्रा.
C) 52 किग्रा.
D) 44 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम 31 प्राकृत संख्याओं के वर्गो का औसत है :


A) 330
B) 332
C) 336
D) 340

View Answer

Related Questions - 4


एक कक्षा के कुछ विद्यार्थियों को औसतन 20 अंक मिले जबकि शेष 60 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 40 था.यदि कक्षा के कुल विद्यार्थियों के अंकों का औसत 32 था तो औसतन 20 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्या थी ?


A) 130
B) 120
C) 20
D) 40

View Answer

Related Questions - 5


मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को हुई वर्षा का औसत 19 मी. मी. था और बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा शनिवार को वर्षा का औसत 18 मी. मी. वर्षा हुई, तो मंगलवार को कितनी मी. मी. वर्षा हुई ?


A) 18.5
B) 19
C) 19.5
D) 24

View Answer