सामान्य बीमा निगम के किसी स्थान पर स्थित एक शाखा कार्यालय के 20 कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन 2400 रुo है. शाखा प्रबंधक के मासिक वेतन को सम्मिलित कर लेने पर औसत मासिक वेतन 200 रुo प्रतिमाह बढ़ जाता है. शाखा प्रबंधक का मासिक वेतन ज्ञात करें.
A) 6,600 रुo
B) 4,950 रुo
C) 7,200 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
30 विद्यार्थियों की एक कक्षा का औसत भार 45 किग्रा० है. यदि एक शिक्षक का भार शामिल कर लिया जाए तो औसत भार 46 किग्रा० हो जाता है. शिक्षक का भार है :
A) 65 किग्रा०
B) 66 किग्रा०
C) 75 किग्रा०
D) 76 किग्रा०
Related Questions - 2
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60
Related Questions - 3
1⁄4 तथा 1⁄6 के योगफल में से कौन-सी भिन्न घटाई जाए ताकि सभी तीनों का औसत 1⁄2 हो जाए ?
A) 1⁄12
B) 1⁄3
C) 1⁄8
D) 1⁄6
Related Questions - 4
एक कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष है. एक अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में 1 की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु है -
A) 16 वर्ष
B) 56 वर्ष
C) 55 वर्ष
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 5
एक खिलाड़ी के 9 पारियों में बनाए गए रनों का औसत 48 है. दसवीं पारी में वह कुछ रन बनाता है जिससे उसकी औसत में 6 रन की वृद्धि हो जाती है. उसके द्वारा दसवीं पारी में बनाए गए रन हैं -
A) 120
B) 84
C) 88
D) 108