Question :

सामान्य बीमा निगम के किसी स्थान पर स्थित एक शाखा कार्यालय के 20 कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन 2400 रुo है. शाखा प्रबंधक के मासिक वेतन को सम्मिलित कर लेने पर औसत मासिक वेतन 200 रुo प्रतिमाह बढ़ जाता है. शाखा प्रबंधक का मासिक वेतन ज्ञात करें.


A) 6,600 रुo
B) 4,950 रुo
C) 7,200 रुo
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


100 तक के सभी विषम संख्याओं का औसत है :


A) 49
B) 49.5
C) 50
D) 51

View Answer

Related Questions - 2


20 विद्यार्थियों की उम्र का औसत 15 वर्ष है. उनके अध्यापक का उम्र उन सभी 21 की उम्र के औसत से 30 वर्ष अधिक है. अध्यापक का उम्र है -


A) 45 वर्ष
B) 46 वर्ष
C) 4612 वर्ष
D) 4712 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?


A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


पाँच संख्याओं का औसत 30 है. एक और संख्या को सम्मिलित कर देने पर औसत में 5% की वृद्धि हो जाती है. नई संख्या है -


A) 41
B) 49
C) 39
D) 51

View Answer

Related Questions - 5


7 के प्रथम पांच गुणजों का औसत है :


A) 14
B) 21
C) 28
D) 35

View Answer