एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :
A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक बल्लेबाज ने 20 पालियां खेली और वह हर पाली में आउट हो गया. 20वीं पाली में उसके द्वारा बनाये गए 10 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 1 कम कर दिया. 20वीं पाली तक उसकी औसत रन संख्या क्या रही ?
A) 35
B) 34
C) 33
D) 29
Related Questions - 2
एक खिलाड़ी के 9 पारियों में बनाए गए रनों का औसत 48 है. दसवीं पारी में वह कुछ रन बनाता है जिससे उसकी औसत में 6 रन की वृद्धि हो जाती है. उसके द्वारा दसवीं पारी में बनाए गए रन हैं -
A) 120
B) 84
C) 88
D) 108
Related Questions - 3
एक कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष है. एक अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में 1 की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु है -
A) 16 वर्ष
B) 56 वर्ष
C) 55 वर्ष
D) ज्ञात नहीं कर सकते
Related Questions - 4
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118
Related Questions - 5
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?
A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.