एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :
A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि a, b, c, d, e तथा f छ: क्रमागत विषम संख्याएँ हों, तो उनका औसत होगा :
A) (a+5)⁄2
B) (a+6)⁄2
C) (a+5)
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 2
5 लड़कियों की औसत आयु 20 वर्ष है. 10 लड़कों के एक समूह में शामिल हो जाती हैं. इससे लड़कों की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है. प्रारम्भ में लड़कों की औसत आयु क्या थी ?
A) 16 वर्ष
B) 14 वर्ष
C) 18 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60
Related Questions - 4
14 व्यक्तियों के समूह में 21 वर्ष, 24 वर्ष एवं 26 वर्ष के तीन व्यक्तियों की जगह तीन नए व्यक्ति के आ जाने से समूह की औसत 2 वर्ष बढ़ गयी. समूह में आने वाले नए व्यक्तियों की औसत आयु थी :
A) 30 वर्ष
B) 32 वर्ष
C) 33 वर्ष
D) 35 वर्ष
Related Questions - 5
50 किलोग्राम भारवाले एक व्यक्ति के स्थान पर एक दूसरे व्यक्ति के आ जाने के कारण 25 व्यक्तियों का औसत भार 2 किलोग्राम बढ़ जाता है. नए आए व्यक्ति का भार है -
A) 98 किलोग्राम
B) 100 किलोग्राम
C) 102 किलोग्राम
D) इनमें से कोई नहीं