Question :

एक बल्लेबाज ने 20 पालियां खेली और वह हर पाली में आउट हो गया. 20वीं पाली में उसके द्वारा बनाये गए 10 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 1 कम कर दिया. 20वीं पाली तक उसकी औसत रन संख्या क्या रही ?


A) 35
B) 34
C) 33
D) 29

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-


A) 140
B) 120
C) 80
D) 60

View Answer

Related Questions - 2


11 प्रेक्षणों का औसत 13 था. प्रथम छ: प्रेक्षणों का औसत 12 तथा अंतिम छ: प्रेक्षणों का औसत 15 था छठा प्रेक्षण था -


A) 19
B) 21
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


संजय, विनय, नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 21 वर्ष है. नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 18 वर्ष है. संजय तथा विनय की औसत आयु है -


A) 26 वर्ष
B) 28 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1, 2 तथा 3 नवम्बर का औसत तापमान 31°C था. 1 नवम्बर को यह तापमान 37°C था तथा 4 नवम्बर को 33°C था. 2, 3 और 4 नवम्बर का औसत तापमान था :


A) 30°C
B) 31°C
C) 32°C
D) 2923°C

View Answer

Related Questions - 5


पाँच लगातार विषम संख्याओं का औसत 19 है. अंतिम संख्या कौन सी है ?


A) 29
B) 23
C) 31
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer