Question :

एक बल्लेबाज ने 20 पालियां खेली और वह हर पाली में आउट हो गया. 20वीं पाली में उसके द्वारा बनाये गए 10 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 1 कम कर दिया. 20वीं पाली तक उसकी औसत रन संख्या क्या रही ?


A) 35
B) 34
C) 33
D) 29

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


कलीम के सात विषयों का औसत प्राप्तांक 68 है. यदि भौतिकी को छोड़कर शेष छ: विषयों के औसत प्राप्तांक 70 हो, तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?


A) 82
B) 74
C) 64
D) 56

View Answer

Related Questions - 2


संजय, विनय, नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 21 वर्ष है. नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 18 वर्ष है. संजय तथा विनय की औसत आयु है -


A) 26 वर्ष
B) 28 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किसी विद्यालय में अध्ययनरत 20 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष थी. इसमें कुछ छात्रों, जिकनी औसत आयु 20 वर्ष थी, के शामिल हो जाने के कारण औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो गई. नए शामिल हुए छात्रों की संख्या है-


A) 5
B) 10
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक व्यक्ति 8 परिणामों का औसत ज्ञात करना चाहता है. भूलवश वह तीसरे परिणाम को 12 अधिक समझता है जबकि छठे परिणाम को 5 कम. यदि यह भूल चौथे परिणाम में होने के बाद भी निकाला गया औसत मूल औसत के ही बराबर हो तो चौथे परिणाम में हुई गलती क्या है ?


A) 6 कम
B) 7 अधिक
C) 7 कम
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 5


एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -


A) 100
B) 150
C) 250
D) 200

View Answer