किसी विद्यालय में अध्ययनरत 20 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष थी. इसमें कुछ छात्रों, जिकनी औसत आयु 20 वर्ष थी, के शामिल हो जाने के कारण औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो गई. नए शामिल हुए छात्रों की संख्या है-
A) 5
B) 10
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?
A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700
Related Questions - 2
एक क्रिकेट मैच में 10 खिलाड़ियों के रनों का औसत 30 है. यदि कप्तान के रन भी जोड़ दिए जाएँ तो औसत में 3 रनों की वृद्धि हो जाती है. कप्तान के रन हैं -
A) 33
B) 63
C) 60
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?
A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.
Related Questions - 4
1², 2², 3², 4², 5², 6², 7², 8², 9², 10² का औसत है :
A) 16.5
B) 17
C) 18
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक कक्षा में लड़को की आयु का औसत लडकियों की संख्या का दुगुना है. कक्षा में 36 विद्यार्थियों में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:1 है. कक्षा में लड़कों की आयु का योग (वर्षो में) कितना है ?
A) 196
B) 360
C) 392
D) 420