Question :

किसी विद्यालय में अध्ययनरत 20 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष थी. इसमें कुछ छात्रों, जिकनी औसत आयु 20 वर्ष थी, के शामिल हो जाने के कारण औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो गई. नए शामिल हुए छात्रों की संख्या है-


A) 5
B) 10
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


मुकेश द्वारा पांच विषयों में प्राप्त अंको का औसत 86 है. गणित को छोड़कर शेष चार विषयों में उसका औसत 84 है. उसके द्वारा गणित में प्राप्त अंक है :


A) 88
B) 92
C) 94
D) 96

View Answer

Related Questions - 2


20 से बड़ी पहली 5 अभाज्य संख्याओं का औसत है -


A) 29
B) 31
C) 37
D) 32.2

View Answer

Related Questions - 3


दो संख्याओं का औसत 50 है. पहली संख्या में 7 की वृद्धि की गई है जबकि दूसरी संख्या में 19 की कमी. नया औसत क्या है ?


A) 47
B) 46
C) 44
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :


A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


50 संख्याओं का औसत 38 है. उनमें से दो संख्याएँ 45 तथा 55 को बाहर कर दिए जाने पर बची 48 संख्याओं का औसत कितना रह जाएगा ?


A) 37
B) 38
C) 37.5
D) 38.5

View Answer