8 पुरुषों की एक समिति में दो पुरुषों जिनकी आयु क्रमशः 35 वर्ष तथा 45 वर्ष है, के स्थान पर दो स्त्रियाँ सम्मिलित कर ली जाती है. इस प्रकार नयी समिति के सदस्यों की औसत आयु में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. स्त्रियों की औसत आयु है :
A) 48 वर्ष
B) 40 वर्ष
C) 45 वर्ष
D) 58 वर्ष
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |
A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.
Related Questions - 2
8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :
A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.
Related Questions - 3
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60
Related Questions - 4
तीन छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष है.यदि उनकी आयु में 3 : 5 : 7 का अनुपात हो तो बड़े छात्र की आयु क्या है ?
A) 2 वर्ष
B) 15 वर्ष
C) 28 वर्ष
D) 9 वर्ष
Related Questions - 5
यदि a, b, c, d, e तथा f छ: क्रमागत विषम संख्याएँ हों, तो उनका औसत होगा :
A) (a+5)⁄2
B) (a+6)⁄2
C) (a+5)
D) इनमे से कोई नहीं