8 पुरुषों की एक समिति में दो पुरुषों जिनकी आयु क्रमशः 35 वर्ष तथा 45 वर्ष है, के स्थान पर दो स्त्रियाँ सम्मिलित कर ली जाती है. इस प्रकार नयी समिति के सदस्यों की औसत आयु में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. स्त्रियों की औसत आयु है :
A) 48 वर्ष
B) 40 वर्ष
C) 45 वर्ष
D) 58 वर्ष
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक कक्षा के 24 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष है. वर्ग अध्यापक के आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में एक वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु क्या है ?
A) 35 वर्ष
B) 49 वर्ष
C) 34 वर्ष
D) 50 वर्ष
Related Questions - 2
11 प्रेक्षणों का औसत 13 था. प्रथम छ: प्रेक्षणों का औसत 12 तथा अंतिम छ: प्रेक्षणों का औसत 15 था छठा प्रेक्षण था -
A) 19
B) 21
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?
A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C
Related Questions - 5
यदि a, b, c, d, e तथा f छ: क्रमागत विषम संख्याएँ हों, तो उनका औसत होगा :
A) (a+5)⁄2
B) (a+6)⁄2
C) (a+5)
D) इनमे से कोई नहीं