8 पुरुषों की एक समिति में दो पुरुषों जिनकी आयु क्रमशः 35 वर्ष तथा 45 वर्ष है, के स्थान पर दो स्त्रियाँ सम्मिलित कर ली जाती है. इस प्रकार नयी समिति के सदस्यों की औसत आयु में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. स्त्रियों की औसत आयु है :
A) 48 वर्ष
B) 40 वर्ष
C) 45 वर्ष
D) 58 वर्ष
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
देवा के भौतिकी में प्राप्त अंक उसे भौतिकी रसायनशास्त्र तथा गणित में प्राप्त औसत अंकों से 20 अंक अधिक है. यदि उसे गणित तथा रसायनशास्त्र में 60 अंक प्राप्त हुए हैं तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?
A) 160
B) 40
C) 80
D) 60
Related Questions - 3
एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?
A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष
Related Questions - 4
पाँच परीक्षार्थियों के गणित के प्राप्तांकों का औसत 50 था. बाद में यह ज्ञात हुआ कि एक परीक्षार्थी के प्राप्तांक भूलवश 48 की जगह 84 पढ़ लिया गया था. सही औसत क्या है ?
A) 48.2
B) 42.8
C) 46.2
D) 48
Related Questions - 5
तीन क्रमागत विषम संख्याओं के एक समूह में पहले तथा दूसरे का योग तीसरे से 7 अधिक है. तीनों संख्याओं का औसत है -
A) 9
B) 7
C) 11
D) तय नहीं कर सकते