Question :

8 पुरुषों की एक समिति में दो पुरुषों जिनकी आयु क्रमशः 35 वर्ष तथा 45 वर्ष है, के स्थान पर दो स्त्रियाँ सम्मिलित कर ली जाती है. इस प्रकार नयी समिति के सदस्यों की औसत आयु में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. स्त्रियों की औसत आयु है :


A) 48 वर्ष
B) 40 वर्ष
C) 45 वर्ष
D) 58 वर्ष

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


दो वर्ष पहले इमरान, आसिफ तथा नसीम की औसत आयु 35 वर्ष थी. 6 वर्ष पहले इमरान और आसिफ की औसत आयु 28 वर्ष थी. वर्तमान में नसीम की आयु क्या है ?


A) 43 वर्ष
B) 41 वर्ष
C) 40 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


दो संख्याओं का औसत 50 है. पहली संख्या में 7 की वृद्धि की गई है जबकि दूसरी संख्या में 19 की कमी. नया औसत क्या है ?


A) 47
B) 46
C) 44
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |


A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.

View Answer

Related Questions - 4


50 सैनिकों की औसत आयु 30 वर्ष है. कप्तान की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत उम्र वही रहता है. कप्तान की उम्र क्या है ?


A) 25 वर्ष
B) 25 वर्ष से कम
C) 35 वर्ष से अधिक
D) 30 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


सामान्य बीमा निगम के किसी स्थान पर स्थित एक शाखा कार्यालय के 20 कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन 2400 रुo है. शाखा प्रबंधक के मासिक वेतन को सम्मिलित कर लेने पर औसत मासिक वेतन 200 रुo प्रतिमाह बढ़ जाता है. शाखा प्रबंधक का मासिक वेतन ज्ञात करें.


A) 6,600 रुo
B) 4,950 रुo
C) 7,200 रुo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer