एक व्यक्ति A से B तक 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से जाकर B से A तक 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लौट आया. यदि वह पुन: A से B तक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गया तो पूरे यात्रा के दौरान उसकी औसत गति कितने किलोमीटर प्रति घंटे थी ?
A) 30
B) 25
C) 32
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
कलीम के सात विषयों का औसत प्राप्तांक 68 है. यदि भौतिकी को छोड़कर शेष छ: विषयों के औसत प्राप्तांक 70 हो, तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?
A) 82
B) 74
C) 64
D) 56
Related Questions - 2
एक कक्षा के 23 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु है ?
A) 82 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक कक्षा के 25 विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है. वर्ग शिक्षक की आयु को भी शामिल कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. वर्ग शिक्षक की आयु क्या है ?
A) 64 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 37 वर्ष
Related Questions - 4
9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |
A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.
Related Questions - 5
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?
A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.