एक व्यक्ति A से B तक 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से जाकर B से A तक 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लौट आया. यदि वह पुन: A से B तक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गया तो पूरे यात्रा के दौरान उसकी औसत गति कितने किलोमीटर प्रति घंटे थी ?
A) 30
B) 25
C) 32
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
9 बच्चों के एक समूह की औसत आयु 10 वर्ष है. इनमे से 2 बच्चे जिनकी आयु क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष है चले जाते है. 2 वर्ष बाद शेष बच्चों की औसत आयु क्या होगी ?
A) 10 वर्ष
B) 11 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 2
पशुपति, शिवकुमार तथा अखिलेश की औसत आय 7600 रुo है. शिवकुमार की आय अखिलेश से 1200 रुo अधिक है. यदि पशुपति की आय 8400 रुo है तो अखिलेश की आय है -
A) 4800 रुo
B) 6400 रुo
C) 6600 रुo
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
1, 2 तथा 3 नवम्बर का औसत तापमान 31°C था. 1 नवम्बर को यह तापमान 37°C था तथा 4 नवम्बर को 33°C था. 2, 3 और 4 नवम्बर का औसत तापमान था :
A) 30°C
B) 31°C
C) 32°C
D) 292⁄3°C
Related Questions - 4
किसी कक्षा में 20 लड़के थे. 18 साल की उम्र के लड़के के स्थान पर नया लड़का आ जाने से उनकी औसत आयु 2 माह बढ़ जाती है. नए लड़के की आयु है :
A) 17 वर्ष 10 माह
B) 14 वर्ष 8 माह
C) 15 वर्ष
D) 21 वर्ष 4 माह
Related Questions - 5
एक कक्षा के 23 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु है ?
A) 82 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं