32 विद्यार्थियों की औसत आयु 10 वर्ष है. शिक्षक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत आयु एक वर्ष बढ़ जाती है. शिक्षक की वर्तमान आयु क्या है ?
A) 33 वर्ष
B) 43 वर्ष
C) 44 वर्ष
D) 34 वर्ष
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60
Related Questions - 2
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118
Related Questions - 3
पाँच लगातार विषम संख्याओं का औसत 19 है. अंतिम संख्या कौन सी है ?
A) 29
B) 23
C) 31
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
1, 2 तथा 3 नवम्बर का औसत तापमान 31°C था. 1 नवम्बर को यह तापमान 37°C था तथा 4 नवम्बर को 33°C था. 2, 3 और 4 नवम्बर का औसत तापमान था :
A) 30°C
B) 31°C
C) 32°C
D) 292⁄3°C