20 विद्यार्थियों की उम्र का औसत 15 वर्ष है. उनके अध्यापक का उम्र उन सभी 21 की उम्र के औसत से 30 वर्ष अधिक है. अध्यापक का उम्र है -
A) 45 वर्ष
B) 46 वर्ष
C) 461⁄2 वर्ष
D) 471⁄2 वर्ष
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक कक्षा में लड़को की आयु का औसत लडकियों की संख्या का दुगुना है. कक्षा में 36 विद्यार्थियों में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:1 है. कक्षा में लड़कों की आयु का योग (वर्षो में) कितना है ?
A) 196
B) 360
C) 392
D) 420
Related Questions - 2
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?
A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.
Related Questions - 3
देवा के भौतिकी में प्राप्त अंक उसे भौतिकी रसायनशास्त्र तथा गणित में प्राप्त औसत अंकों से 20 अंक अधिक है. यदि उसे गणित तथा रसायनशास्त्र में 60 अंक प्राप्त हुए हैं तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?
A) 160
B) 40
C) 80
D) 60
Related Questions - 5
एक कक्षा के 24 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष है. वर्ग अध्यापक के आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में एक वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु क्या है ?
A) 35 वर्ष
B) 49 वर्ष
C) 34 वर्ष
D) 50 वर्ष