20 विद्यार्थियों की उम्र का औसत 15 वर्ष है. उनके अध्यापक का उम्र उन सभी 21 की उम्र के औसत से 30 वर्ष अधिक है. अध्यापक का उम्र है -
A) 45 वर्ष
B) 46 वर्ष
C) 461⁄2 वर्ष
D) 471⁄2 वर्ष
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
देवा के भौतिकी में प्राप्त अंक उसे भौतिकी रसायनशास्त्र तथा गणित में प्राप्त औसत अंकों से 20 अंक अधिक है. यदि उसे गणित तथा रसायनशास्त्र में 60 अंक प्राप्त हुए हैं तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?
A) 160
B) 40
C) 80
D) 60
Related Questions - 2
5 लड़कियों की औसत आयु 20 वर्ष है. 10 लड़कों के एक समूह में शामिल हो जाती हैं. इससे लड़कों की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है. प्रारम्भ में लड़कों की औसत आयु क्या थी ?
A) 16 वर्ष
B) 14 वर्ष
C) 18 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
18 महिलाओ की औसत आयु में 1 वर्ष की कमी हो जाती यदि इनमे से एक महिला जिसकी आयु 35 वर्ष है के स्थान पर एक लड़की को शामिल किया जाता है लड़की की आयु है :
A) 12 वर्ष
B) 14 वर्ष
C) 15 वर्ष
D) 17 वर्ष
Related Questions - 4
किसी छात्रावास में 30 छात्र है. 1996 में 10 और छात्र आ गए. कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया. छात्रावास का पिछले मासिक व्यय था :
A) 570 रु.
B) 450 रु.
C) 360 रु.
D) 300 रु.
Related Questions - 5
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118