1, 2 तथा 3 नवम्बर का औसत तापमान 31°C था. 1 नवम्बर को यह तापमान 37°C था तथा 4 नवम्बर को 33°C था. 2, 3 और 4 नवम्बर का औसत तापमान था :
A) 30°C
B) 31°C
C) 32°C
D) 292⁄3°C
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
1⁄4 तथा 1⁄6 के योगफल में से कौन-सी भिन्न घटाई जाए ताकि सभी तीनों का औसत 1⁄2 हो जाए ?
A) 1⁄12
B) 1⁄3
C) 1⁄8
D) 1⁄6
Related Questions - 2
9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |
A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.
Related Questions - 3
किसी कारखाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों की औसत मासिक वेतन 600 रुo है. उसमें कार्यरत 16 अधिकारियों की औसत मासिक वेतन 3000 रुo है. यदि कारखाने में कार्यरत सभी व्यक्तियों की औसत मासिक आय 550 रुo है तो अधिकारियों को छोड़कर कितने कर्मचारी कार्यरत है ?
A) 768
B) 772
C) 558
D) 784
Related Questions - 4
एक बल्लेबाज ने 20 पालियां खेली और वह हर पाली में आउट हो गया. 20वीं पाली में उसके द्वारा बनाये गए 10 रनों ने उसकी औसत रन संख्या को 1 कम कर दिया. 20वीं पाली तक उसकी औसत रन संख्या क्या रही ?
A) 35
B) 34
C) 33
D) 29
Related Questions - 5
11 परिणामों का औसत 46 है. यदि पहले 6 परिणामों का औसत 44 है और अंतिम 6 परिणामों का औसत 48 है तो छठा परिणाम होगा :
A) 46
B) 48
C) 44
D) 42