A, B तथा C की औसत आयु 33 वर्ष है. B तथा C की औसत आयु 37 वर्ष है. यदि एक वर्ष पूर्व A के पुत्र तथा की आयु में 1 : 5 का अनुपात था तो दो वर्ष बाद A के पुत्र की आयु क्या होगी ?
A) 5 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 7 वर्ष
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
32 विद्यार्थियों की औसत आयु 10 वर्ष है. शिक्षक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत आयु एक वर्ष बढ़ जाती है. शिक्षक की वर्तमान आयु क्या है ?
A) 33 वर्ष
B) 43 वर्ष
C) 44 वर्ष
D) 34 वर्ष
Related Questions - 2
एक परीक्षा में 120 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनका औसत प्राप्तांक 35 था. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का औसत प्राप्तांक 39 तथा अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों का औसत प्राप्तांक 15 था. परीक्षा में कितने परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की ?
A) 94
B) 100
C) 96
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक व्यक्ति 8 परिणामों का औसत ज्ञात करना चाहता है. भूलवश वह तीसरे परिणाम को 12 अधिक समझता है जबकि छठे परिणाम को 5 कम. यदि यह भूल चौथे परिणाम में होने के बाद भी निकाला गया औसत मूल औसत के ही बराबर हो तो चौथे परिणाम में हुई गलती क्या है ?
A) 6 कम
B) 7 अधिक
C) 7 कम
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता
Related Questions - 4
50 किलोग्राम भारवाले एक व्यक्ति के स्थान पर एक दूसरे व्यक्ति के आ जाने के कारण 25 व्यक्तियों का औसत भार 2 किलोग्राम बढ़ जाता है. नए आए व्यक्ति का भार है -
A) 98 किलोग्राम
B) 100 किलोग्राम
C) 102 किलोग्राम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
9 बच्चों के एक समूह की औसत आयु 10 वर्ष है. इनमे से 2 बच्चे जिनकी आयु क्रमशः 9 वर्ष और 11 वर्ष है चले जाते है. 2 वर्ष बाद शेष बच्चों की औसत आयु क्या होगी ?
A) 10 वर्ष
B) 11 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) इनमे से कोई नहीं