Question :

किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-


A) 140
B) 120
C) 80
D) 60

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?


A) 115
B) 116
C) 117
D) 118

View Answer

Related Questions - 2


एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?


A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


16 परीक्षार्थियों का औसत अंक 60 पाया गया. बाद में पाया गया की एक परीक्षार्थी का अंक 87 के बदले 55 और दूसरे परीक्षार्थी का अंक 43 के बदले 59 लिखा गया है. सही औसत क्या है ?


A) 58
B) 61
C) 63
D) 59

View Answer

Related Questions - 4


किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?


A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C

View Answer

Related Questions - 5


दो वर्ष पहले इमरान, आसिफ तथा नसीम की औसत आयु 35 वर्ष थी. 6 वर्ष पहले इमरान और आसिफ की औसत आयु 28 वर्ष थी. वर्तमान में नसीम की आयु क्या है ?


A) 43 वर्ष
B) 41 वर्ष
C) 40 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer