Question :

40 छात्रों की औसत आयु में ¼ वर्ष की कमी हो जाती है जब इनमे से दो छात्रों जिनकी आयु क्रमशः 14 वर्ष तथा 18 वर्ष है, के स्थान पर दो छात्राओं को सम्मिलित किया जाता है. छात्राओं की औसत आयु है :


A) 10 वर्ष
B) 12 वर्ष
C) 15 वर्ष
D) 11 वर्ष

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


तीन संख्याओं का औसत 145 है. सबसे बड़ी संख्या 180 है. शेष दो संख्याओ का अंतर 15 है. सबसे बड़ी संख्या है : 


A) 100
B) 110
C) 120
D) 135

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में 120 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनका औसत प्राप्तांक 35 था. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का औसत प्राप्तांक 39 तथा अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों का औसत प्राप्तांक 15 था. परीक्षा में कितने परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की ?


A) 94
B) 100
C) 96
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


A, B तथा C की औसत आयु 33 वर्ष है. B  तथा C की औसत आयु 37 वर्ष है. यदि एक वर्ष पूर्व A के पुत्र तथा की आयु में 1 : 5 का अनुपात था तो दो वर्ष बाद A के पुत्र की आयु क्या होगी ? 


A) 5 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 7 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :


A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 5


मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को हुई वर्षा का औसत 19 मी. मी. था और बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार तथा शनिवार को वर्षा का औसत 18 मी. मी. वर्षा हुई, तो मंगलवार को कितनी मी. मी. वर्षा हुई ?


A) 18.5
B) 19
C) 19.5
D) 24

View Answer