किसी छात्रावास में 30 छात्र है. 1996 में 10 और छात्र आ गए. कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया. छात्रावास का पिछले मासिक व्यय था :
A) 570 रु.
B) 450 रु.
C) 360 रु.
D) 300 रु.
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
1⁄4 तथा 1⁄6 के योगफल में से कौन-सी भिन्न घटाई जाए ताकि सभी तीनों का औसत 1⁄2 हो जाए ?
A) 1⁄12
B) 1⁄3
C) 1⁄8
D) 1⁄6
Related Questions - 2
एक कक्षा में लड़को की आयु का औसत लडकियों की संख्या का दुगुना है. कक्षा में 36 विद्यार्थियों में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:1 है. कक्षा में लड़कों की आयु का योग (वर्षो में) कितना है ?
A) 196
B) 360
C) 392
D) 420
Related Questions - 3
तीन संख्याओं का औसत 145 है. सबसे बड़ी संख्या 180 है. शेष दो संख्याओ का अंतर 15 है. सबसे बड़ी संख्या है :
A) 100
B) 110
C) 120
D) 135
Related Questions - 4
एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?
A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700
Related Questions - 5
किसी छात्रावास में 30 छात्र है. 1996 में 10 और छात्र आ गए. कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया. छात्रावास का पिछले मासिक व्यय था :
A) 570 रु.
B) 450 रु.
C) 360 रु.
D) 300 रु.