किसी छात्रावास में 30 छात्र है. 1996 में 10 और छात्र आ गए. कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया. छात्रावास का पिछले मासिक व्यय था :
A) 570 रु.
B) 450 रु.
C) 360 रु.
D) 300 रु.
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
20 सैनिकों की औसत उम्र 31 वर्ष है. यदि कैप्टन की उम्र भी शामिल कर लिया जाए तो औसत में एक वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. कैप्टन की उम्र क्या है ?
A) 51 वर्ष
B) 52 वर्ष
C) 49 वर्ष
D) 50 वर्ष
Related Questions - 2
1, 2 तथा 3 नवम्बर का औसत तापमान 31°C था. 1 नवम्बर को यह तापमान 37°C था तथा 4 नवम्बर को 33°C था. 2, 3 और 4 नवम्बर का औसत तापमान था :
A) 30°C
B) 31°C
C) 32°C
D) 292⁄3°C
Related Questions - 3
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60
Related Questions - 5
5 सदस्यों की औसत आयु छठे सदस्य के आयु की तिगुनी है. यदि सभी 6 सदस्यों की औसत आयु 302⁄3 वर्ष है, तो छठे सदस्य की आयु है :
A) 11 वर्ष
B) 10.5 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) 12 वर्ष