एक कक्षा में लड़को की आयु का औसत लडकियों की संख्या का दुगुना है. कक्षा में 36 विद्यार्थियों में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:1 है. कक्षा में लड़कों की आयु का योग (वर्षो में) कितना है ?
A) 196
B) 360
C) 392
D) 420
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
50 किलोग्राम भारवाले एक व्यक्ति के स्थान पर एक दूसरे व्यक्ति के आ जाने के कारण 25 व्यक्तियों का औसत भार 2 किलोग्राम बढ़ जाता है. नए आए व्यक्ति का भार है -
A) 98 किलोग्राम
B) 100 किलोग्राम
C) 102 किलोग्राम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
एक परीक्षा में 120 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनका औसत प्राप्तांक 35 था. उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का औसत प्राप्तांक 39 तथा अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों का औसत प्राप्तांक 15 था. परीक्षा में कितने परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की ?
A) 94
B) 100
C) 96
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
संजय, विनय, नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 21 वर्ष है. नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 18 वर्ष है. संजय तथा विनय की औसत आयु है -
A) 26 वर्ष
B) 28 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
8 व्यक्तियों के समूह में से 70 किग्रा. वजन वाले व्यक्ति के स्थान पर दूसरा व्यक्ति ले लेने से इनके औसत भार में 2 किग्रा. की कमी हो जाती है. नए व्यक्ति का वजन है :
A) 54 किग्रा.
B) 50 किग्रा.
C) 60 किग्रा.
D) 52 किग्रा.
Related Questions - 5
एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :
A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष