एक कक्षा में लड़को की आयु का औसत लडकियों की संख्या का दुगुना है. कक्षा में 36 विद्यार्थियों में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 5:1 है. कक्षा में लड़कों की आयु का योग (वर्षो में) कितना है ?
A) 196
B) 360
C) 392
D) 420
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक क्रिकेट खिलाडी के 50 पालियों में बल्लेबाजी का औसत रन 40 है. उसका उच्चतम स्कोर से 172 रन अधिक है. यदि इन दोनों पालियों को छोड़ दिया जाये तो शेष 48 पालियों का औसत 38 रन है. उसके उच्चतम तथा न्यूनतम स्कोर है ?
A) 174, 2
B) 175, 3
C) 177, 5
D) 176, 4
Related Questions - 2
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118
Related Questions - 3
1⁄4 तथा 1⁄6 के योगफल में से कौन-सी भिन्न घटाई जाए ताकि सभी तीनों का औसत 1⁄2 हो जाए ?
A) 1⁄12
B) 1⁄3
C) 1⁄8
D) 1⁄6
Related Questions - 4
तीन संख्याओं का औसत 145 है. सबसे बड़ी संख्या 180 है. शेष दो संख्याओ का अंतर 15 है. सबसे बड़ी संख्या है :
A) 100
B) 110
C) 120
D) 135
Related Questions - 5
पाँच परीक्षार्थियों के गणित के प्राप्तांकों का औसत 50 था. बाद में यह ज्ञात हुआ कि एक परीक्षार्थी के प्राप्तांक भूलवश 48 की जगह 84 पढ़ लिया गया था. सही औसत क्या है ?
A) 48.2
B) 42.8
C) 46.2
D) 48