सप्ताह के पहले 4 दिनों का औसत तापमान 38.6° C तथा बाद में 4 दिनों का 40.3° C है. यदि सप्ताह का औसतन तापमान 39.1° C हो, तो चौथे दिन का तापमान है :
A) 39.8° C
B) 41.9° C
C) 36.7° C
D) 38.6° C
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक कक्षा के कुछ विद्यार्थियों को औसतन 20 अंक मिले जबकि शेष 60 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 40 था.यदि कक्षा के कुल विद्यार्थियों के अंकों का औसत 32 था तो औसतन 20 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्या थी ?
A) 130
B) 120
C) 20
D) 40
Related Questions - 2
Related Questions - 3
एक खिलाड़ी के 9 पारियों में बनाए गए रनों का औसत 48 है. दसवीं पारी में वह कुछ रन बनाता है जिससे उसकी औसत में 6 रन की वृद्धि हो जाती है. उसके द्वारा दसवीं पारी में बनाए गए रन हैं -
A) 120
B) 84
C) 88
D) 108
Related Questions - 4
किसी विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 15 वर्ष है. विद्यालय में 10 नए विद्यार्थियों के आ जाने के कारण औसत आयु घटकर 14.8 वर्ष हो गई. यदि नए आए विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है तो प्रारम्भ में विद्यालय में छात्रों की संख्या थी-
A) 140
B) 120
C) 80
D) 60
Related Questions - 5
एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :
A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष