एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?
A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
तीन संख्याओं का औसत 145 है. सबसे बड़ी संख्या 180 है. शेष दो संख्याओ का अंतर 15 है. सबसे बड़ी संख्या है :
A) 100
B) 110
C) 120
D) 135
Related Questions - 2
एक परीक्षा में परीक्षार्थियों का औसत अंक 70 पाया गया. कंप्यूटर के त्रुटि के कारण 50 परीक्षार्थियों का अंक 90 से 50 आ गया जिससे औसत घटकर 60 हो गया. परीक्षा में बैठने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या है -
A) 100
B) 150
C) 250
D) 200
Related Questions - 3
तीन लड़कों का औसत वजन 36 किलोग्राम है. पहला दूसरे से उतना ही भारी है, जितना कि वह तीसरे से हल्का है. तीसरे का वजन है -
A) 36 किलोग्राम
B) 24 किलोग्राम
C) 32 किलोग्राम
D) 54 किलोग्राम
Related Questions - 4
एक समिति में 8 सदस्य हैं, जिनकी औसत आयु 40 वर्ष है. 55 वर्ष के एक सदस्य के स्थान पर 39 वर्ष के एक सदस्य के आ जाने के कारण समिति के सदस्यों की औसत आयु क्या रह जाएगी ?
A) 42 वर्ष
B) 37 वर्ष
C) 38 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
संजय, विनय, नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 21 वर्ष है. नवनीत तथा प्रमोद की औसत आयु 18 वर्ष है. संजय तथा विनय की औसत आयु है -
A) 26 वर्ष
B) 28 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
 
    