एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?
A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
दो संख्याओं का औसत 50 है. पहली संख्या में 7 की वृद्धि की गई है जबकि दूसरी संख्या में 19 की कमी. नया औसत क्या है ?
A) 47
B) 46
C) 44
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?
A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700
Related Questions - 3
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118
Related Questions - 4
20 विद्यार्थियों की उम्र का औसत 15 वर्ष है. उनके अध्यापक का उम्र उन सभी 21 की उम्र के औसत से 30 वर्ष अधिक है. अध्यापक का उम्र है -
A) 45 वर्ष
B) 46 वर्ष
C) 461⁄2 वर्ष
D) 471⁄2 वर्ष
Related Questions - 5
सप्ताह के पहले 4 दिनों का औसत तापमान 38.6° C तथा बाद में 4 दिनों का 40.3° C है. यदि सप्ताह का औसतन तापमान 39.1° C हो, तो चौथे दिन का तापमान है :
A) 39.8° C
B) 41.9° C
C) 36.7° C
D) 38.6° C