एक क्रिकेट मैच में 10 खिलाड़ियों के रनों का औसत 30 है. यदि कप्तान के रन भी जोड़ दिए जाएँ तो औसत में 3 रनों की वृद्धि हो जाती है. कप्तान के रन हैं -
A) 33
B) 63
C) 60
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
50 किलोग्राम भारवाले एक व्यक्ति के स्थान पर एक दूसरे व्यक्ति के आ जाने के कारण 25 व्यक्तियों का औसत भार 2 किलोग्राम बढ़ जाता है. नए आए व्यक्ति का भार है -
A) 98 किलोग्राम
B) 100 किलोग्राम
C) 102 किलोग्राम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?
A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C
Related Questions - 3
Related Questions - 4
एक कक्षा के 23 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु है ?
A) 82 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक क्रिकेट खिलाडी के 50 पालियों में बल्लेबाजी का औसत रन 40 है. उसका उच्चतम स्कोर से 172 रन अधिक है. यदि इन दोनों पालियों को छोड़ दिया जाये तो शेष 48 पालियों का औसत 38 रन है. उसके उच्चतम तथा न्यूनतम स्कोर है ?
A) 174, 2
B) 175, 3
C) 177, 5
D) 176, 4