Question :

एक कार स्थान ‘P’ से ‘Q’ तक की 120 किमी. की दूरी 30 किमी०/घंटा की गति से तय करती है किन्तु वापसी में वही दूरी 40 किमी०/घंटा की गति से तय करती है. कार की औसत गति किमी०/घंटा में है ?


A) 35
B) 3427
C) 3557
D) 3317

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


दो संख्याओं का औसत 50 है. पहली संख्या में 7 की वृद्धि की गई है जबकि दूसरी संख्या में 19 की कमी. नया औसत क्या है ?


A) 47
B) 46
C) 44
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किसी विद्यालय में अध्ययनरत 20 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष थी. इसमें कुछ छात्रों, जिकनी औसत आयु 20 वर्ष थी, के शामिल हो जाने के कारण औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो गई. नए शामिल हुए छात्रों की संख्या है-


A) 5
B) 10
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


5 वर्ष पूर्व A, B, C  तथा D की औसत आयु 45 वर्ष थी. वर्तमान में X के सम्मिलित हो जाने पर उन सबों की औसत आयु 49 वर्ष हो गई. X की वर्तमान आयु है -  


A) 50 वर्ष
B) 44 वर्ष
C) 49 वर्ष
D) 45 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


कलीम के सात विषयों का औसत प्राप्तांक 68 है. यदि भौतिकी को छोड़कर शेष छ: विषयों के औसत प्राप्तांक 70 हो, तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?


A) 82
B) 74
C) 64
D) 56

View Answer

Related Questions - 5


पशुपति, शिवकुमार तथा अखिलेश की औसत आय 7600 रुo है. शिवकुमार की आय अखिलेश से 1200 रुo अधिक है. यदि पशुपति की आय 8400 रुo है तो अखिलेश की आय है -


A) 4800 रुo
B) 6400 रुo
C) 6600 रुo
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer