5 वर्ष पूर्व A, B, C तथा D की औसत आयु 45 वर्ष थी. वर्तमान में X के सम्मिलित हो जाने पर उन सबों की औसत आयु 49 वर्ष हो गई. X की वर्तमान आयु है -
A) 50 वर्ष
B) 44 वर्ष
C) 49 वर्ष
D) 45 वर्ष
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक समूह के 25 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है. इस समूह में 15 नए लड़के, जिनकी औसत आयु 6 वर्ष है, के सम्मिलित हो जाने पर औसत में कितने की कमी होगी ?
A) 2.5 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 1.5 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118
Related Questions - 3
एक कक्षा के 24 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष है. वर्ग अध्यापक के आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में एक वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु क्या है ?
A) 35 वर्ष
B) 49 वर्ष
C) 34 वर्ष
D) 50 वर्ष
Related Questions - 4
एक कक्षा के कुछ विद्यार्थियों को औसतन 20 अंक मिले जबकि शेष 60 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 40 था.यदि कक्षा के कुल विद्यार्थियों के अंकों का औसत 32 था तो औसतन 20 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्या थी ?
A) 130
B) 120
C) 20
D) 40
Related Questions - 5
कोई व्यक्ति किसी स्थान तक 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से गया तथा पुन: 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लौट आया. पूरे यात्रा के दौरान उसकी औसत गति कितने किलोमीटर प्रति घंटा रही ?
A) 50
B) 48
C) 52
D) इनमें से कोई नहीं