Question :

एक खिलाड़ी के 9 पारियों में बनाए गए रनों का औसत 48 है. दसवीं पारी में वह कुछ रन बनाता है जिससे उसकी औसत में 6 रन की वृद्धि हो जाती है. उसके द्वारा दसवीं पारी में बनाए गए रन हैं -


A) 120
B) 84
C) 88
D) 108

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


14 तथा 16 के योगफल में से कौन-सी भिन्न घटाई जाए ताकि सभी तीनों का औसत 12 हो जाए ?


A) 112
B) 13
C) 18
D) 16

View Answer

Related Questions - 2


किसी प्रयोगशाला में किए गए एक प्रयोग के 4 प्रेक्षणों का औसत 24 है. यदि दो और प्रेक्षणों को शामिल कर लिया जाए तो औसत में 2 की वृद्धि हो जाती है. यदि छठा प्रेक्षण 26 था तो पाँचवा प्रेक्षण है-


A) 36
B) 34
C) 28
D) तय नहीं कर सकते

View Answer

Related Questions - 3


एक व्यक्ति 8 परिणामों का औसत ज्ञात करना चाहता है. भूलवश वह तीसरे परिणाम को 12 अधिक समझता है जबकि छठे परिणाम को 5 कम. यदि यह भूल चौथे परिणाम में होने के बाद भी निकाला गया औसत मूल औसत के ही बराबर हो तो चौथे परिणाम में हुई गलती क्या है ?


A) 6 कम
B) 7 अधिक
C) 7 कम
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 4


5 सदस्यों की औसत आयु छठे सदस्य के आयु की तिगुनी है. यदि सभी 6 सदस्यों की औसत आयु 3023 वर्ष है, तो छठे सदस्य की आयु है :


A) 11 वर्ष
B) 10.5 वर्ष
C) 11.5 वर्ष
D) 12 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


किसी विद्यालय में अध्ययनरत 20 छात्रों की औसत आयु 10 वर्ष थी. इसमें कुछ छात्रों, जिकनी औसत आयु 20 वर्ष थी, के शामिल हो जाने के कारण औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो गई. नए शामिल हुए छात्रों की संख्या है-


A) 5
B) 10
C) 12
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer