एक खिलाड़ी के 9 पारियों में बनाए गए रनों का औसत 48 है. दसवीं पारी में वह कुछ रन बनाता है जिससे उसकी औसत में 6 रन की वृद्धि हो जाती है. उसके द्वारा दसवीं पारी में बनाए गए रन हैं -
A) 120
B) 84
C) 88
D) 108
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
9 प्रेक्षणों का औसत 60 है. यदि प्रथम 4 प्रेक्षणों का औसत 58 तथा अंतिम 4 प्रेक्षणों का औसत 56 हो, तो पांचवाँ प्रेक्षण है :
A) 80
B) 82
C) 84
D) 78
Related Questions - 2
9 मित्र किसी होटल में भोजन के लिए गए. यदि 8 में से प्रत्येक ने 30-30 रु. अदा किया किन्तु नौवें ने प्रत्येक के औसत से 20 रु. अधित अदा किया तो बिल की कुल धनराशी थी |
A) 392.8 रु.
B) 292.5 रु.
C) 290.0 रु.
D) 295.5 रु.
Related Questions - 3
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी का ट्रेन किराया क्रमशः 15 रु. , 10 रु. एवं 7.50 रु. प्रति किमी. है. किसी दिन इन श्रेणियों में यात्रा करने वालों की संख्या का अनुपात क्रमशः 2:5:13 है. उस दिन का प्रति यात्री औसत किराया होगा ?
A) 12 रु.
B) 8.5 रु.
C) 9 रु.
D) 8.875 रु.
Related Questions - 4
11 परिणामों का औसत 46 है. यदि पहले 6 परिणामों का औसत 44 है और अंतिम 6 परिणामों का औसत 48 है तो छठा परिणाम होगा :
A) 46
B) 48
C) 44
D) 42
Related Questions - 5
देवा के भौतिकी में प्राप्त अंक उसे भौतिकी रसायनशास्त्र तथा गणित में प्राप्त औसत अंकों से 20 अंक अधिक है. यदि उसे गणित तथा रसायनशास्त्र में 60 अंक प्राप्त हुए हैं तो उसे भौतिकी में कितने अंक मिले ?
A) 160
B) 40
C) 80
D) 60