Question :

एक खिलाड़ी के 9 पारियों में बनाए गए रनों का औसत 48 है. दसवीं पारी में वह कुछ रन बनाता है जिससे उसकी औसत में 6 रन की वृद्धि हो जाती है. उसके द्वारा दसवीं पारी में बनाए गए रन हैं -


A) 120
B) 84
C) 88
D) 108

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


योगेश, रौशन तथा दिनेश की औसत आयु 26 वर्ष है. योगेश तथा रौशन की औसत आयु 24 वर्ष है. दिनेश की आयु क्या है ?


A) 29 वर्ष
B) 30 वर्ष
C) 28 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक कक्षा के 23 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु है ?


A) 82 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


दो संख्याओं का औसत 50 है. पहली संख्या में 7 की वृद्धि की गई है जबकि दूसरी संख्या में 19 की कमी. नया औसत क्या है ?


A) 47
B) 46
C) 44
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


8 पुरुषों की एक समिति में दो पुरुषों जिनकी आयु क्रमशः 35 वर्ष तथा 45 वर्ष है, के स्थान पर दो स्त्रियाँ सम्मिलित कर ली जाती है. इस प्रकार नयी समिति के सदस्यों की औसत आयु में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. स्त्रियों की औसत आयु है :


A) 48 वर्ष
B) 40 वर्ष
C) 45 वर्ष
D) 58 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


एक समिति में 8 सदस्य हैं, जिनकी औसत आयु 40 वर्ष है. 55 वर्ष के एक सदस्य के स्थान पर 39 वर्ष के एक सदस्य के आ जाने के कारण समिति के सदस्यों की औसत आयु क्या रह जाएगी ?


A) 42 वर्ष
B) 37 वर्ष
C) 38 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer