एक खिलाड़ी के 9 पारियों में बनाए गए रनों का औसत 48 है. दसवीं पारी में वह कुछ रन बनाता है जिससे उसकी औसत में 6 रन की वृद्धि हो जाती है. उसके द्वारा दसवीं पारी में बनाए गए रन हैं -
A) 120
B) 84
C) 88
D) 108
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक क्रिकेट टीम के 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है. विपक्षी टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मिलित कर लेने पर औसत में 3 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. यदि विपक्षी टीम के कप्तान की आयु 36 वर्ष है तो उस टीम के शेष खिलाड़ियों की औसत आयु क्या है ?
A) 26 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 24 वर्ष
D) 22 वर्ष
Related Questions - 2
एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :
A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष
Related Questions - 3
किसी सप्ताह में सोमवार से बुधवार तक औसतन तापमान 37°C तथा मंगलवार से वृहस्पतिवार तक का औसतन तापमान 40°C था. यदि सोमवार और वृहस्पतिवार के तापमान में 4:5 का अनुपात हो, तो वृहस्पतिवार का तापमान कितना था ?
A) 36.5°C
B) 36°C
C) 35.5°C
D) 45°C
Related Questions - 4
9.7, 10.2, 8.5, 12.4, 8.1, 3.3, 5.8, 6.5, 7.6 तथा 11.9 का औसत है :
A) 8.4
B) 4.8
C) 5.9
D) 9.5