यदि a, b, c, d, e तथा f छ: क्रमागत विषम संख्याएँ हों, तो उनका औसत होगा :
A) (a+5)⁄2
B) (a+6)⁄2
C) (a+5)
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक कक्षा के 25 विद्यार्थियों की औसत आयु 12 वर्ष है. वर्ग शिक्षक की आयु को भी शामिल कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की बढ़ोतरी हो जाती है. वर्ग शिक्षक की आयु क्या है ?
A) 64 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 62 वर्ष
D) 37 वर्ष
Related Questions - 2
एक कक्षा के 23 विद्यार्थियों की औसत आयु 14 वर्ष है. अध्यापक की आयु को भी सम्मिलित कर लेने पर औसत में 2 वर्ष की वृद्धि हो जाती है. अध्यापक की आयु है ?
A) 82 वर्ष
B) 62 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
एक समूह के 25 लड़कों की औसत आयु 10 वर्ष है. इस समूह में 15 नए लड़के, जिनकी औसत आयु 6 वर्ष है, के सम्मिलित हो जाने पर औसत में कितने की कमी होगी ?
A) 2.5 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 1.5 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
16 परीक्षार्थियों का औसत अंक 60 पाया गया. बाद में पाया गया की एक परीक्षार्थी का अंक 87 के बदले 55 और दूसरे परीक्षार्थी का अंक 43 के बदले 59 लिखा गया है. सही औसत क्या है ?
A) 58
B) 61
C) 63
D) 59
Related Questions - 5
एक कक्षा के कुछ विद्यार्थियों को औसतन 20 अंक मिले जबकि शेष 60 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 40 था.यदि कक्षा के कुल विद्यार्थियों के अंकों का औसत 32 था तो औसतन 20 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्या थी ?
A) 130
B) 120
C) 20
D) 40