तीन संख्याओं का औसत 145 है. सबसे बड़ी संख्या 180 है. शेष दो संख्याओ का अंतर 15 है. सबसे बड़ी संख्या है :
A) 100
B) 110
C) 120
D) 135
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक समिति में 8 सदस्य हैं, जिनकी औसत आयु 40 वर्ष है. 55 वर्ष के एक सदस्य के स्थान पर 39 वर्ष के एक सदस्य के आ जाने के कारण समिति के सदस्यों की औसत आयु क्या रह जाएगी ?
A) 42 वर्ष
B) 37 वर्ष
C) 38 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118
Related Questions - 3
50 संख्याओं का औसत 38 है. उनमें से दो संख्याएँ 45 तथा 55 को बाहर कर दिए जाने पर बची 48 संख्याओं का औसत कितना रह जाएगा ?
A) 37
B) 38
C) 37.5
D) 38.5
Related Questions - 4
एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?
A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700
Related Questions - 5
एक व्यक्ति 8 परिणामों का औसत ज्ञात करना चाहता है. भूलवश वह तीसरे परिणाम को 12 अधिक समझता है जबकि छठे परिणाम को 5 कम. यदि यह भूल चौथे परिणाम में होने के बाद भी निकाला गया औसत मूल औसत के ही बराबर हो तो चौथे परिणाम में हुई गलती क्या है ?
A) 6 कम
B) 7 अधिक
C) 7 कम
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता