Question :

18 महिलाओ की औसत आयु में 1 वर्ष की कमी हो जाती यदि इनमे से एक महिला जिसकी आयु 35 वर्ष है के स्थान पर एक लड़की को शामिल किया जाता है लड़की की आयु है :


A) 12 वर्ष
B) 14 वर्ष
C) 15 वर्ष
D) 17 वर्ष

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


पाँच लगातार विषम संख्याओं का औसत 19 है. अंतिम संख्या कौन सी है ?


A) 29
B) 23
C) 31
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


A, B तथा C की औसत आयु 33 वर्ष है. B  तथा C की औसत आयु 37 वर्ष है. यदि एक वर्ष पूर्व A के पुत्र तथा की आयु में 1 : 5 का अनुपात था तो दो वर्ष बाद A के पुत्र की आयु क्या होगी ? 


A) 5 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 7 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


A, B, C तथा D चार विद्यार्थियों का औसत भार 46 किग्रा. है तथा B, C, D और E का औसत भार 52 किग्रा. है. यदि A का भार 38 किग्रा. है तो E का भार है :


A) 56 किग्रा.
B) 62 किग्रा.
C) 52 किग्रा.
D) 44 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 4


नितिन के 8 विषयों के अंकों का औसत 72 हैं 6 विषयों में उसे औसतन 68 अंक मिले. उसके अन्य दो विषयों का औसत है -


A) 84
B) 74
C) 82
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


1, 2 तथा 3 नवम्बर का औसत तापमान 31°C था. 1 नवम्बर को यह तापमान 37°C था तथा 4 नवम्बर को 33°C था. 2, 3 और 4 नवम्बर का औसत तापमान था :


A) 30°C
B) 31°C
C) 32°C
D) 2923°C

View Answer