Question :

कोई व्यक्ति किसी स्थान तक 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से गया तथा पुन: 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से लौट आया. पूरे यात्रा के दौरान उसकी औसत गति कितने किलोमीटर प्रति घंटा रही ?


A) 50
B) 48
C) 52
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक कंपनी प्रथम तीन महीनों के दौरान प्रतिमाह औसतन 3500 खिलौने बनाती है. शेष 9 महीनों में कंपनी प्रतिमाह औसतन कितने खिलौने बनाये की पुरे वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत 4400 खिलौने हो ?


A) 4500
B) 4570
C) 4680
D) 4700

View Answer

Related Questions - 2


14 व्यक्तियों के समूह में 21 वर्ष, 24 वर्ष एवं 26 वर्ष के तीन व्यक्तियों की जगह तीन नए व्यक्ति के आ जाने से समूह की औसत 2 वर्ष बढ़ गयी. समूह में आने वाले नए व्यक्तियों की औसत आयु थी :


A) 30 वर्ष
B) 32 वर्ष
C) 33 वर्ष
D) 35 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


एक समिति के 10 सदस्यों की औसत आयु 50 वर्ष थी. एक 60 वर्षीय सदस्य के सेव-निर्वित होने पर इसके स्थान पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति इस समिति का सदस्य बन जाता है. वर्तमान समिति की औसत आयु है :


A) 39 वर्ष
B) 38 वर्ष
C) 52 वर्ष
D) 48 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


किसी छात्रावास में 30 छात्र है. 1996 में 10 और छात्र आ गए. कुल खर्च 60 रु. बढ़ गया किन्तु प्रति व्यक्ति खर्च 1 रु. कम हो गया. छात्रावास का पिछले मासिक व्यय था :


A) 570 रु.
B) 450 रु.
C) 360 रु.
D) 300 रु.

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम 51 प्राकृत सम संख्याओं का औसत है : 


A) 51
B) 48
C) 49
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer