तीन लड़कों का औसत वजन 36 किलोग्राम है. पहला दूसरे से उतना ही भारी है, जितना कि वह तीसरे से हल्का है. तीसरे का वजन है -
A) 36 किलोग्राम
B) 24 किलोग्राम
C) 32 किलोग्राम
D) 54 किलोग्राम
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी एक अन्य व्यक्ति को शामिल करने से 1 रु. घट जाती है और उस व्यक्ति को 100 रु. प्रतिमाह के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. 16 व्यक्तियों की औसत मजदूरी रुपयों में क्या थी ?
A) 115
B) 116
C) 117
D) 118
Related Questions - 2
9 प्रेक्षणों का औसत 60 है. यदि प्रथम 4 प्रेक्षणों का औसत 58 तथा अंतिम 4 प्रेक्षणों का औसत 56 हो, तो पांचवाँ प्रेक्षण है :
A) 80
B) 82
C) 84
D) 78
Related Questions - 3
A, B तथा C की औसत आयु 33 वर्ष है. B तथा C की औसत आयु 37 वर्ष है. यदि एक वर्ष पूर्व A के पुत्र तथा की आयु में 1 : 5 का अनुपात था तो दो वर्ष बाद A के पुत्र की आयु क्या होगी ?
A) 5 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 7 वर्ष
Related Questions - 4
तीन छात्रों की औसत आयु 15 वर्ष है.यदि उनकी आयु में 3 : 5 : 7 का अनुपात हो तो बड़े छात्र की आयु क्या है ?
A) 2 वर्ष
B) 15 वर्ष
C) 28 वर्ष
D) 9 वर्ष
Related Questions - 5
यदि a, b, c, d, e तथा f छ: क्रमागत विषम संख्याएँ हों, तो उनका औसत होगा :
A) (a+5)⁄2
B) (a+6)⁄2
C) (a+5)
D) इनमे से कोई नहीं